जुबिली न्यूज डेस्क
तीरथ सिंह जब से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बने हैं अपने बयानों की वजह से चर्चा में है। अक्सर उनकी जबान फिसल जाती है और वह ऐसा कुछ कह देते हैं कि उनके बयान पर बवाल मच जाता है।
एक बार फिर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रावत ने ऐसा बयान दिया है जिसकी वजह से वह सुर्खियों में आ गए हैं।
हरिद्वार में कुंभ के दौरान एक लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते समय सीएम रावत ने कहा कि हरिद्वार और उज्जैन के साथ कुंभ वाराणसी में भी मनाया जाता है। उनके संबोधन का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़े: शहीदों का अपमान करने वाली लेखिका के साथ क्या हुआ?
ये भी पढ़े: यूपी के इन शहरों में लगा नाईट कर्फ्यू, जाने किसे मिलेगी छूट
वीडियो में रावत कह रहे हैं कि, “महाकुंभ हर 12 साल में आता है। हर साल नहीं आता है। मेले जगह-जगह होते हैं, कहीं भी हो सकते हैं, लेकिन कुंभ हरिद्वार में ही होता है, 12 साल में होता है, बार-बार नहीं होता है। बनारस में होता है, उज्जैन में होता है। यह इसलिए भव्य-दिव्य होना चाहिए। भव्य-दिव्य के साथ में भी प्रकृति ने कोरोना जिससे पूरा देश नहीं, तो विश्व भी परेशान है, त्रस्त है, पीडि़त है। आज आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में इस समस्या से निकाल के लाने का काम किया है।
#WATCH | “(Mahakumbh) comes once in 12 years and is not held every year. ‘Mele’ take places at different places & can happen anywhere but Kumbh is held only in Haridwar in 12 years.. held in Banaras (Varanasi), held in Ujjain,” said Uttarakhand CM Tirath Singh Rawat (06.04) pic.twitter.com/aExf23iYyv
— ANI (@ANI) April 7, 2021
जानकारी के लिए बताते चले के भारत में चार जगहों पर हर 12 साल में कुंभ का आयोजन होता है। जिन राज्यों में कुंभ होता है उनमें उत्तराखंड का हरिद्वार, उत्तर प्रदेश का प्रयागराज, मध्य प्रदेश का उज्जैन और महाराष्ट्र का नासिक शामिल है। इन्हीं चार जिलों में हर 6 साल के अंतराल पर अर्द्धकुंभ का भी आयोजन किया जाता है।
ये भी पढ़े: IPL 2021: ये खिलाड़ी कर सकते हैं डेब्यू
ये भी पढ़े: मुख्तार अंसारी की विधानसभा सदस्यता पड़ सकती है खतरे में
मालूम हो कि रावत के मुख्यमंत्री बनने के बाद से वह कई बार गलतबयानी कर चुके हैं। इससे पहले देश की गुलामी को लेकर उन्होंने कहा था कि अन्य देशों के तुलना में भारत कोरोना संकट से निपटने के मामले में बेहतर काम कर रहा है। वहीं अमेरिका, जिसने हमें 200 साल तक गुलाम बनाए रखा और दुनिया पर राज किया, वर्तमान समय में संघर्ष कर रहा है।
इस बयान से पहले उन्होंने फटी जींस पर बयान दिया था जिसकी चर्चा पूरे देश में हुई थी। महिलाएं उनके विरोध में आ गईं थी। रावत ने कहा था कि महिलाएं फटी जींस पहनती हैं, जिससे कहीं न कहीं संस्कृति खतरे में पड़ जाती है। इस दौरान उन्होंने अपना एक हवाई सफर का अनुभव भी साझा किया था। उनके इस बयान पर विवाद उठने के बाद उत्तराखंड सीएम ने माफी भी मांगी थी।
ये भी पढ़े: कोरोना : न्यूजीलैंड में भारतीय यात्रियों की एंट्री पर लगी रोक
ये भी पढ़े: रिकी पोंटिंग को देखकर पृथ्वी शाह को किसकी आती है याद