जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. शनिवार के बाद रविवार का लॉकडाउन खत्म हो जाने के बाद साप्ताहिक बाज़ारों में जश्न का माहौल है. लम्बे अरसे से सप्ताह में पांच के बजाय सिर्फ दो दिन ही बाज़ार लगा पा रहे व्यापारी काफी परेशान थे. साप्ताहिक बाज़ार व्यापारी कल्याण समिति के अध्यक्ष वसी उल्ला आज़ाद और महामंत्री अनिल सक्सेना ने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दरवाज़ा भी खटखटाया था. लखनऊ की महापौर, जिलाधिकारी और नगर आयुक्त से भी मुलाक़ात की थी.
साप्ताहिक बाज़ार व्यापारी कल्याण समिति के पदाधिकारियों की दौडधूप का नतीजा यह हुआ कि नगर निगम के अधिकारियों से साप्ताहिक बाज़ारों के बारे में विस्तृत जांच रिपोर्ट माँगी गई. मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण की रफ़्तार में कमी आने पर पहले शनिवार का लॉकडाउन हटा लिया था और अब रविवार को भी मुक्त कर दिया है.
शनिवार को सदर में लगे साप्ताहिक बाज़ार में व्यापारियों ने इस बात को लेकर जश्न मनाया कि वह कल रविवार को नक्खास में भी बाज़ार लगाएंगे. शनिवार को बाज़ार में साप्ताहिक बाज़ार व्यापारी कल्याण समिति की बैठक में समिति के अध्यक्ष वसी उल्ला आज़ाद ने व्यापारियों से कहा है कि बाज़ार को लॉकडाउन से मुक्त किया गया है तो व्यापारियों को भी कोरोना गाइडलाइंस का लगातार पालन करना होगा ताकि कोरोना का विस्तार नहीं होने पाए. उन्होंने कहा कि सरकार ने हमारी दिक्कतों को समझा है तो हमें भी सरकार की बनाई गाइडलाइंस का पालन करना होगा.
यह भी पढ़ें : शनिवार को साप्ताहिक बाज़ार हुआ गुलज़ार तो व्यापारियों के खिले चेहरे
यह भी पढ़ें : महापौर से मिले साप्ताहिक बाज़ार के व्यापारी नेता
यह भी पढ़ें : जिलाधिकारी से मिले साप्ताहिक बाज़ार के व्यापारी
यह भी पढ़ें : साप्ताहिक बाज़ार के दुकानदारों ने कहा, हम टकराव नहीं चाहते
इस बैठक में महामंत्री अनिल सक्सेना, उपाध्यक्ष शहजादे, मंत्री लक्ष्मण वर्मा, विनोद गुप्ता, मोहम्मद इस्माइल, विशाल गुप्ता, अनिल कुमार यादव, दीप गुप्ता, अलीम अहमद, बाबा, नईम कलीम, नीरज, मोहम्मद इरहान, कक्कू सिंह और एजाज अहमद भी मौजूद थे. बैठक में बताया गया कि अब क्योंकि लॉकडाउन खत्म हो गया है इसलिए रविवार को नक्खास और बृहस्पतिवार को अमीनाबाद का बाज़ार भी पहले की तरह से लगाया जाएगा.