सैय्यद मोहम्मद अब्बास
लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग का रोमांच अब लोगों के सिर चढक़र बोल रहा है। दरअसल फटाफट क्रिकेट की इस जंग में चौके-छक्के की बारिश लगातार देखने को मिल रही है।
हर दिन नये रिकॉर्ड बन रहे हैं। यूपी में अभी तक आईपीएल के पांच मुकाबले खेले गए है। लखनऊ की टीम ने अपने घरेलू मैदान पर दो मैच जीत चुकी है।
उसने अपने दो मैच में दिल्ली और हैदराबाद को पराजित किया लेकिन उसे तीसरे मैच में पंजाब के हाथों पराजय का मुंह देखना पड़ा। उसके बाद गुजरात ने भी पिछले रविवार को रोमांचक मुकाबले में पराजित कर दिया था। वहीं आरसीबी के मुकाबले को लेकर क्रिकेट फैंस में क्रेज देखते ही बनता है।
दरअसल विराट कोहली की वजह से पूरा स्टेडियम भरा हुआ नजर आया। विराट के बाद लखनऊ के क्रिकेट फैंस को अब धोनी का इंतेजार है। तीन मई को आरसीबी बनाम लखनऊ का मुकाबला खेला जायेगा।
उधर स्थानीय मीडिया ने खबर दी है कि तीन मई को केएल राहुल की लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ उतरेंगी चेन्नई की टीम। जानकारी मिल रही है कि मंगलवार दोपहर 12 बजे तक धोनी और चेन्नई की टीम सकती है। ट्रेंनिंग सेशन को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
चेन्नई पर एक नजर
लगातार दो हार के बाद, एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स की भिड़ंत के लिए प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव कर सकती है। मेन इन यलो पिछले कुछ मैचों में अपरिवर्तित रहे हैं, लेकिन यह उत्तर प्रदेश के शहर की उनकी टीम में बदलाव देखने को मिल सकता है। प्लेइंग इलेवन में बेन स्टोक्स की वापसी होने की अटकले लगायी जा रही है।
बेन स्टोक्स और दीपक चाहर करेंगे वापसी?
मथीशा पथिराना और आकाश सिंह दोनों ने पावरप्ले और पूरे डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की है, लेकिन अगर बेन स्टोक्स और दीपक चाहर को मौका मिलता है तो टीम में बदलाव हो सकता है।
आंकड़ों में देखें किसका पलड़ा भारी
इस साल दोनों टीम के बीच एक मुकाबला खेला गया है। तीन मई को खेल गए मुकाबले में चेन्नई ने लखनऊ को 12 रन से पराजित किया था।महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी, वहीं लखनऊ भी कोशिश इस मैच को फतह हासिल कर पुरानी हार का बदला लिया जा सके।