Monday - 28 October 2024 - 1:12 AM

अब हिंदू महिलाओं के खिलाफ Telegram पर उगला जा रहा जहर

जुबिली न्यूज डेस्क

मुस्लिम महिलाओं की बोली लगाने वाले बुली बाई ऐप विवाद के बाद अब Telegram पर हिंदु महिलाओं की तस्वीरें साझा कर उनके लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

फिलहाल ऐसा करने वाले चैनल और कुछ फेसबुक पेजों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है,। आईटी एंड टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खुद एक ट्विटर यूजर को इसकी जानकारी दी है।

वैष्णव ने बताया कि सरकार ने इस टेलीग्राम चैनल का संज्ञान लिया है और इसे ब्लॉक भी कर दिया है। टीओआई की खबर के अनुसार, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत सरकार कार्रवाई के लिए राज्य के पुलिस अधिकारियों से संपर्क में है।

यह भी पढ़ें :  PM security breach : बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने

यह भी पढ़ें : भारत में एक दिन में आए कोरोना के 90 हजार मामले, 325 की मौत

यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद नोवाक जोकोविच का वीजा रद्द

केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने यह आश्वासन एक ट्विटर यूजर की ओर से की गई शिकायत के बाद दिया है। ट्विटर यूजर ने एक टेलीग्राम चैनल का नाम बताते हुए यह दावा किया था कि इसके जरिए हिंदू महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा है और इस पर उनकी तस्वीरें शेयर कर आपत्तिजनक बयानबाजी हो रही है।

वैष्णव के आश्वासन देने कुछ ही मिनटों बाद जूनियर आईटी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि उन्होंने आईटी मंत्रालय को यह निर्देश दिए हैं कि वे मेटा (फेसबुक) से हिंदू महिलाओं के खिलाफ चल रहे पेजों को हटाने के लिए कहें।

मालूम हो कि बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया साइटों पर महिलाओं को निशाना बनाने का मुद्दा देश में काफी तूल पकड़ रहा है।

यह भी पढ़ें :  राहुल गांधी ने गलवान में तिरंगा झंडा फहराए जाने पर क्या कहा? 

यह भी पढ़ें :  ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद नोवाक जोकोविच का वीजा रद्द

एक जनवरी को ही बुली बाई नाम की ऐप पर कुछ मुस्लिम महिलाओं की तस्वीर शेयर करते हुए उनकी सौदेबाजी का मामला सामने आया था।

इस ऐप पर उन मुस्लिम महिलाओं की तस्वीर साझा कर दी गई थी, जो सोशल मीडिया पर काफी प्रभावशाली हैं। इस मामले में अब तक तीन लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है और मामले के तार नेपाल से भी जुड़े हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com