न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। तंबाकू- सिगरेट का पैकेट देखकर अब आपकी रूह कांप जाएगी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने तंबाकू उत्पादों पर चेतावनी वाले नए फोटो छापने का आदेश दिया है। ये फोटो पहले से छपी फोटो से ज्यादा खतरनाक हैं।
तंबाकू-सिगरेट उत्पाद बनाने वाली कंपनियों को 1 सितंबर से नई फोटो छापनी होंगी। इन फोटो पर लिखा है कि तंबाकू से दर्दनाक मौत होती है। पहले जो तस्वीरें छापनी होती थीं, उन पर लिखा होता था, तंबाकू से कैंसर होता है।
ये भी पढ़े: सोनिया का मजदूर प्रेम सियासी सेलेब्स का हिस्सा बनेगा !
तंबाकू- सिगरेट (पैकेजिंग एंड लेबलिंग) संसोधन नियम 2020 के मुताबिक, पैकेटों पर छपने वाली फोटो में बदलाव किया गया है। यह संसोधन 1 सितंबर 2020 से लागू होगा।
ये भी पढ़े: यूपी की शराब दुकानों से पहले दिन ही मिलेगा 100 करोड़
स्वास्थ्य मंत्रालय ने दो फोटो जारी की हैं। पहली फोटो को 1 सितंबर 2020 से छापना अनिवार्य होगा। यह 1 साल तक मान्य होगी।
ये भी पढ़े: पियक्कड़ों की बेताबी, दिखे गजब नजारे… पियक्कड़ हो गए ट्रेन्डींग
पहली फोटो के अमान्य होने के बाद यानी 21 सिंतबर 2021 से दूसरी वाली फोटो छापनी होगी। अगर कोई निर्माता या कंपनी ऐसा नहीं करती तो उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़े: अखिलेश का तंज- … क्या इसी लाइन में लगना है?