जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। किसानों का आंदोलन अब भी जारी है। केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के आंदोलन लगातार तेज हो रहा है।
आलम तो यह है कि इस आंदोलन को लेकर विदेशों में चर्चा देखने को मिल चुकी है। हालांकि सरकार चाहती है कि किसान आंदोलन जल्द खत्म हो लेकिन देश का किसान अपनी मांगों को लेकर अड़ा हुआ है।
अब इस आंदोलन को और मजबूत करने के लिए किसान नेता राकेश टिकैत अब नई रणनीति बनाने में जुटे हुए है। जानकारी के मुताबिक राकेश टिकैत मार्च में 5 राज्यों का दौरा कर समर्थन जुटाने की तैयारी में है।
ये भी पढ़े : औपनिवेशिक शोषण नीतियों से बाज आये सरकार
ये भी पढ़े : या मौत का जश्न मनाना चाहिए?
भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के एक पदाधिकारी ने इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि किसान आंदोलन का एक प्रमुख चेहरा टिकैत एक मार्च से दौरे की शुरुआत कर सकते हैं।
उधर बीकेयू के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने इस पर विस्तार से जानकारी दी है। उनके अनुसार मार्च में उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में किसानों के साथ एक बैठक कर इसपर बातचीत की जायेगी।
ये भी पढ़े : राम मंदिर निर्माण : अब तक इतने करोड़ इकट्ठा हुआ चंदा
ये भी पढ़े : खाने पीने की चीजों में की मिलावट तो भुगतना होगा ये अंजाम
इतना ही नहीं यूपी में दो बैठकें हो सकती है। धर्मेंद्र मलिक ने आगे कहा है कि राजस्थान में दो बैठकें और मध्य प्रदेश में तीन बैठकेें हो सकती है।
इसके आलावा अंतिम तीन बैठकें कर्नाटक में होंगी वो 20, 21 और 22 मार्च तय की गई है। उन्होंने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा कि तेलंगाना में छह मार्चा को एक कार्यक्रम तय हुआ है लेकिन कुछ राज्यों में विधान सभा चुनाव होने के चलते इस कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी गई है।
बता दें कि नवंबर से ही सिंघू, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर हजारों किसान तीनों नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि सरकार और किसानों के बीच कई दौर की बातचीत हुई है लेकिन इसका नतीजा अभी तक कुछ नहीं निकला है।