-
रतन चोपड़ा को लोग रवि चोपड़ा के रूप में भी जानते थे
-
रवि मूल रूप से पंजाब के मलेर कोटला के रहने वाले थे
-
फिल्मों में आने से पहले उनकी पहचान अब्दुल जब्बार खान के रूप में थी
जुबिली स्पेशल डेस्क
बॉलीवुड के लिए मौजूदा साल किसी काल से कम नजर नहीं आ रहा है। एक के बाद एक बॉलीवुड स्टार दुनिया को अलविदा कह रहे हैं। बॉलीवुड के इरफान खान जैसे सितारों ने बेहद कम उम्र में दुनिया छोड़ दी है। इतना ही नहीं बॉलीवुड के उभरते हुए एक्टर सुशांत सिंह राजपूत आज मुम्बई स्थित अपने फ्लैट में फांसी पर लटके हुए मिले।
सुशांत सिर्फ 35 साल के थे। रविवार के दिन सुशांत से पहले एक और स्टार की मौत की खबर सामने आई है। वेटेरन एक्टर रतन चोपड़ा ने भी अलविदा कह दिया है। हालांकि वो कैसर से जूझ रहे थे और काफी समय से बीमार भी थे।
यह भी पढ़ें : क्यों सुशांत क्यों? आखिर तुमने ऐसा क्यों किया?
यह भी पढ़ें : तुम्हारी यह अदा पसंद नहीं आयी इरफ़ान
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनका निधन पंजाब के मलेरकोटला में शुक्रवार को हुआ। हालांकि पता अब चला है। उनके निधन की खबर की पुष्टि खुद उनकी बेटी अनीता ने की है।
उन्होंने बहुत कम फिल्में की और वे फिल्म उद्योग छोड़कर वापस पंजाब लौट गए थे। कहा जाता है कि उन्होंने अपने फिल्मी करियर में ढेर सारी फिल्मों के ऑफर ठुकरा दिए और अंग्रेजी टीचर के रूप में अपनी जिंदगी बिताने के लिए अपने घर लौट गए।
जिन फिल्मों में उन्होंने काम करने का ऑफर ठुकरा दिया वे फिल्में इंडस्ट्री में काफी हिट रहीं। धर्मेंद्र की कामयाब फिल्में लोफर, आया सावन झूम के और जुगनू जैसी फिल्में ठुकराकर उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया और नियति देखिए कि अपनी जिंदगी की ढलान पर उन्हें इस उद्योग ने मदद करने से इनकार कर दिया।
यह भी पढ़ें : तो धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर ‘सेक्युलर’ बना है !
बताया जा रहा है कि पैसों का अभाव के चलते उनका इलाज नहीं हो पाया था। मीडिया के हवाले से खबर है कि उनकी मौत 12 जून को हो गई थी। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक रतन चोपड़ा के परिवार ने कहा कि कुछ 10 दिनों पहले ही उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र, अक्षय कुमार और सोनू सूद से आर्थिक मदद मांदी थी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। बता दें कि रतन ने शादी नहीं की थी लेकिन उन्होंने एक बेटी अनीता को गोद लिया था। जिंदगी के आखिरी दौर में उनके पास पैसे नहीं थे और गरीबी में उनका जीवन गुजर रहा था।
यह भी पढ़ें : पति ऋषि कपूर की तस्वीर शेयर कर नीतू ने लिखा इमोशनल पोस्ट
यह भी पढ़ें : अलविदा : उषा गांगुली
कहा तो यह भी जा रहा है कि उन्होंने गुरुद्वारे और मंदिरों में खाना खाकर अपना पेट भर रहे थे।।उन्होंने बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस तनूजा के साथ 1972 में मोम की गुडिय़ां में मुख्य भूमिका निभायी थी।