जुबिली न्यूज डेस्क
भाजपा छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में जाने वाले मुकुल रॉय को अब किसी तरह का खतरा नहीं है। इसीलिए उन्होंने अपनी जेड कैटिगरी की सिक्यॉरिटी हटाने का फैसला किया है। इसके बावत मुकुल राय ने गृह मंत्रालय को एक पत्र लिखा है।
टीएमसी नेता ने केंद्रीय गृहमंत्रालय से कहा है कि उनकी सुरक्षा वापस ले ली जाए। हालांकि, अभी तक गृहमंत्रालय की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
तृणमूल कांग्रेस में वापसी के 24 घंटे के भीतर ही मुकुल रॉय ने यह फैसला लिया है। बंगाल भाजपा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहते हुए उन्हें पहले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की Y+ सिक्यॉरिटी दी गई थी। लेकिन चुनाव में राजनीतिक हिंसा की संभावना और खतरे को देखते हुए उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। इसी साल मार्च में उन्हें जेड कैटेगरी की सुरक्षा दी गई थी।
यह भी पढ़ें : क्या मोदी के सितारे गर्दिश में है?
यह भी पढ़ें : कोरोना वैक्सीन कब तक देगी बीमारी से सुरक्षा?
TMC leader Mukul Roy writes to the Ministry of Home Affairs for withdrawal of his Central security cover. MHA is yet to respond to the request: Sources
(file pic) pic.twitter.com/O2tzTVZxjZ
— ANI (@ANI) June 12, 2021
जेड कैटिगरी की सुरक्षा में 24 से 30 हथियारबंद कर्मी तैनात होते हैं, जो अलग-अलग पाली में काम करते हैं।
मालूम हो कि मुकुल रॉय नवंबर 2017 में तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। अब जबकि उनकी घर वापसी हो गई है तो उन्हें अब किसी से डर नहीं है।
मुकुल रॉय के भाजपा छोडऩे के पीछे की वजह शुभेन्दु अधिकारी को बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि पार्टी में अधिकारी का कद बढऩे से वह नाराज थे और इसलिए टीएमसी में लौटने का फैसला किया।
यह भी पढ़ें : बिहार में क्या नीतीश सरकार को कोई खतरा है
यह भी पढ़ें : कयासों का रंगमंच और यूपी का हाई वोल्टेज ड्रामा !
यह भी पढ़ें : अस्पताल से छुट्टी मिलने के वक्त कुछ यूं नजर आये दिलीप कुमार