जुबिली न्यूज डेस्क
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद के बाद अब दिग्गज नेता मनीष तिवारी की किताब को लेकर बवाल खड़ा हो गया है।
मनीष तिवारी ने अपनी किताब “10 Flash Points, 20 Years” में यूपीए सरकार पर सवाल खड़े किए है।
मनीष ने अपनी इस नई किताब में मुंबई में हुए 26/11 हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ किसी तरह का एक्शन नहीं लेने को लेकर तत्कालीन UPA सरकार को कमजोर बताया है।
फिलहाल इस किताब को लेकर कांग्रेस की परेशानी बढऩे वाली है।
यह भी पढ़ें : रामायण-महाभारत का जिक्र कर CJI ने ‘सरकार’ को दी ये नसीहत
यह भी पढ़ें : किसानों को भड़काने के सवाल पर नाराज हुए सत्यपाल मलिक ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें : कांग्रेस से आजाद होंगे ‘कीर्ति’, थामेंगे इस पार्टी का दामन
वहीं कांग्रेस नेता की किताब पर मचे बवाल पर बीजेपी ने भी कांग्रेस पर सवाल खड़े किए हैं। पार्टी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने यूपीए सरकार की नीयत को खराब बताते हुए कहा कि तत्कालीन एयरचीफ मार्शल ने कहा था कि हमारी एयरफोर्स जवाब देने के लिए तैयार थी, लेकिन कार्रवाई की अनुमति नहीं दी गई। अब कांग्रेस को इस मामले में सफाई देनी चाहिए।
इसके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस की सरकार पर प्रहार करते हुए कहा, “राष्ट्र सुरक्षा जैसे मुद्दे पर भारत की अखंडता की भी उन्हें चिंता नहीं थी। हर भारतीय ये बात कहता था, बीजेपी भी यही बात कह रही थी। आज कांग्रेस शासन में मंत्री रहे मनीष तिवारी जी ने स्वीकारा है कि उनकी सरकार ने राष्ट्र सुरक्षा को दांव पर लगा दिया था।
यह भी पढ़ें : जानिये अपने विधायक को, उनके अपराध, उनकी सम्पत्ति और उनकी शिक्षा
यह भी पढ़ें : बॉलीवुड के स्टारडम सिस्टम पर सलमान खान ने क्या कहा?
वहीं मनीष तिवारी की किताब को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा, “मनीष तिवारी ने ठीक कहा है, यूपीए सरकार के दौरान आतंकवाद के खिलाफ अप्रोच बहुत हल्की थी। उन्होंने जो कहा है कांग्रेस को उसका आत्म निरीक्षण करना चाहिए।