न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। गर्मियों की छुट्टियों में अगर घूमने का प्रोग्राम है तो अब आपको पैसे की चिंता करने की जरुरत नहीं होगी। क्योंकि आपके अब ट्रेवल लोन का विकल्प है, जो आपके परिवार का मज़ा किरकिरा नहीं होने देगा, तो अब चिंता की जरूरत नहीं है।
बैंक और कई वित्तीय कंपनियां अब ट्रैवल लोन के ऑफर ले कर आ गई हैं। यह ऑफर आपके गर्मियों के घूमने का कार्यक्रम कैंसिल होने से बचाएंगे, वहीं इनको आसानी से बाद में पटाया जा सकता है।
ट्रैवल लोन एक तरीके का पर्सनल लोन ही हैं, जिसमें ट्रैवलिंग खर्चों के लिए बैंक या फाइनेंस कंपनियां आपको लोन के रूप में पैसे देती हैं। बैंक और वित्तीय कंपनियों की तरफ से यह नया प्रॉडक्ट बाजार में उतारा गया है, जिसका बहुत से लोग फायदा उठा रहे हैं।
ऐसे करें प्लानिंग
अगर आप घूमने जा रहे हैं और ट्रैवल लोन चाहते हैं तो इसके लिए खुद ही प्लान बनाएं। इस प्लान में जहां जाना चाहते हैं, वहां आने- जाने का खर्च जोड़ें। इसके बाद नेट पर अपनी जरूरत के हिसाब का होटल या अन्य जगह रुकने के लिए पसंद करें। इसका एक रफ इस्टीमेट बना लें।
इसके बाद इस बजट में वहां पर खाने- पीने के अलावा जरूरी शापिंग के खर्च भी जोड़ लें। इतना करने के बाद आपको अंदाजा हो जाएगा कि इस ट्रिप के लिए आपको कितने पैसों की जरूरत पड़ेगी।
इसके बाद आपको अंदाजा हो जाएगा कि कितने पैसों की जरूरत होगी और आपके पास कितने पैसे आपके पास हैं। अब आपको जितने पैसे इस टूर में कम पड़ रहे हों उनके लिए Travel loan का सहारा ले सकते हैं।
ऐसे मिलेगा ट्रैवल लोन
जैसे ही आपको यह पता चल गया कि कितने पैसों के लिए ट्रैवल लोन चाहिए, आप अपने बैंक या किसी वित्तीय कंपनी से संपर्क कर सकते हैं। वैसे इसके लिए सबसे अच्छा तरीका होगा कि आप इंटरनेट पर उस समय की ब्याज दरों की तुलना कर लें। इससे आपको सस्ता ट्रैवल लोन लेने का मौका मिल जाएगा।
ट्रैवल लोन लेने के लिए बैंक आपसे सैलरी स्लिप, अड्रेस प्रूफ, बैंक स्टेटमेंट, आईडी प्रूफ, पासपोर्ट साइज फोटो जैसे दस्तावेजों के अलावा टिकट बुकिंग, ट्रैवल प्लान, ठहरने की जगहों का विवरण मांगेगे जिसे तैयार रखना होगा।
ट्रैवल इंश्योरेंस इसलिए जरूर ले
जब भी घूमने का कार्यक्रम बनाएं ट्रैवल इंश्योरेंस लेना न भूलें। अगर खुदा न खास्ता आपको किसी तरह का नुकसान होता है तो आप ट्रैवल इंश्योरेंस का सहारा ले सकते हैं। इससे आपकी ईएमआई की पेमेंट भी नहीं रुकेगी और नुकसान की भरपाई भी हो जाएगी।
ये ऑप्शन चुनेंगे तो फायदे में रहेंगे
जब भी ट्रैवल लोन तो फ्लेक्सिबल लोन पेमेंट का ऑप्शन लें। इस ऑप्शन का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि अगर आपके पास बीच में कुछ या पूरा पैसा आता है तो आप उसे पटा सकते हैं। ऐसा करने से ब्याज की देनदारी काफी घटाई जा सकती है।
इसके अलावा लोन लेते वक्त लॉकइन पीरियड, प्रीपेमेंट पेनल्टी या फोरक्लोजर चार्जेज के बारे में भी पता कर लें, नहीं तो बाद में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।