जुबिली न्यूज डेस्क
कभी दस रुपए में 2 तो कभी 20 रुपए में पांच मिलने वाला नींबू अब लोगों की थाली से गायब हो गया है। गरीब से लेकर अमीर के घरों में पाया जाने वाला नींबू अब तपती गर्मी में गरीबों की प्यास नहीं बुझा रहा।
गर्मी का सबसे अच्छा हेल्थ ड्रिंक नीबू पानी अब सबके लिए सुलभ नहीं है। इस गर्मी में नीबू खरीद पाना सभी के आसान नहीं है।
पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढऩे के बाद देश में अब नींबू के दाम हर ओर चर्चा में है। एक किलो नींबू की कीमत 250 से 300 रुपये तक पहुंच गई है।
दिल्ली के गाजीपुर मंडी के एक विक्रेता ने कहा, “100 रुपए किलो तक ठीक था लेकिन एक किलो नींबू के लिए 250 रुपए बहुत अधिक है। लोग इतना महंगा नींबू खरीदना नहीं चाह रहे। इतनी कीमत पर हमारे लिए भी नींबू खऱीदना मुश्किल है।
यह भी पढ़ें : आवारा कुत्तों के हमले में बच्चे की मौत का मामला हाईकोर्ट पहुंचा
यह भी पढ़ें : यूपी की जेलों की दशा सुधारने के लिए सरकार उठाने वाली है ये कदम
यह भी पढ़ें : सिद्धू की परेशानी का अंत नहीं, अब भरी महफिल में हुए रुसवा
यूपी की राजधानी लखनऊ में तो नींबू की कीमत 300 रुपए पार कर चुकी है। छोटी-छोटी सब्जी मंडियों में तो 100 रुपए में 250 ग्राम नींबू बिक रही है। ठेलों पर तो नींबू देखने को भी नहीं मिल रही।
Ghazipur | Lemon prices go up in the national capital. “Rs 100 per kg is a reasonable price range, but paying Rs 250 per kg for lemons is too much. People are not willing to buy due to high prices. Besides, it’s difficult for us as well to buy at these rates,” says a lemon seller pic.twitter.com/fzqK0XTFYk
— ANI (@ANI) April 8, 2022
महाराष्ट्र के नागपुर में कुछ विक्रेताओं ने कहा कि नींबू की कीमत सप्लाई की कमी के कारण बढ़ी है। उन्होंने कहा, “यहां कर्नाटक से सबसे अधिक नींबू आता है और आंध्र प्रदेश से भी आपूर्ति के साथ ही स्थानीय पैदावार भी कम है। 500 से एक 1000 रुपए में 100 नींबू खरीदना बहुत मुश्किल है।”
यह भी पढ़ें : अब केरल कांग्रेस में बड़ी बगावत, जानिए क्या है मामला
यह भी पढ़ें : सीबीआई को झटका, इस मामले में निदेशक को मांगनी होगी लिखित माफी
यह भी पढ़ें : …और अब झारखंड कांग्रेस में संकट!
लखनऊ में रेस्तरां चलाने वाली रोली कहती हैं, “नींबू हमारे लिए जरूरी है, हर चीज में इसकी जरूरत पड़ती है। ये इतना महंगा है कि अब ये सोना खरीदने के जैसा हो गया है।”