Wednesday - 6 November 2024 - 7:15 AM

अब ‘Cyclone Shaheen’ को लेकर मौसम विभाग ने किया अलर्ट

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के तांडव के बीच देश के कई राज्यों में एक नई मुसीबत ने दस्तक दे दी है। दरअसल भारतीय मौसम विभाग ने अरब सागर में गहरा दबाव शुक्रवार सुबह चक्रवात शाहीन में तब्दील हो गया।

इतना ही नहीं स्थिति और खराब हो सकती है और शाम तक गंभीर चक्रवात का रूप ले सकता है और खतरनाक होने के आसार नजर आ रहे हैं।
मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तर-पूर्वी अरब सागर और पड़ोस के क्षेत्र से शाहीन चक्रवात 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तरी अरब सागर के मध्यवर्ती क्षेत्र की ओर बढ़ गया।

यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र के 43 शहर और शहरी समूह हुए रेस टू ज़ीरो में शामिल

अगले 12 घंटों में इसके गंभीर चक्रवात में बदलने की बात कही जा रही है। ऐसे में लोगों को अलर्ट किया जा रहा है। मौसम विभाग की माने तो 36 घंटों में यह उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ जाएगा और पाकिस्तान के मकरान तट से टकराने की पूरी संभावना है।

जरूरी बात यह है कि शाहीन चक्रवात गुलाब तूफान से उत्पन्न परिस्थितियों से बना है, जो 26 सितंबर को पूर्वी तट से टकराया था। हालांकि गुलाप तूफान थोड़ा कमजोर पड़ गया है और मध्य भारत, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ हिस्सों में स्थिति अब पहले से बेहतर है लेकिन शुक्रवार को पूरी स्थिति पलट गई और एक नए तूफान में का रूप ले लिया।

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी की संपत्ति बढ़कर हुई 3.07 करोड़

यह भी पढ़ें :  SC के ई-मेल्स में पीएम की तस्वीर पर कोर्ट ने जतायी आपत्ति

मौसम विभाग इसे एक असाधारण घटना बता रही है। इसमें बताया गया है कि बंगाल की खाड़ी में उत्पन्न कोई तूफान देश के विभिन्न हिस्सों को पार कर पश्चिमी तट पर पहुंचा और फिर से एक तूफान में तब्दील हो गया।

मौसम पुर्वानुमान की माने तो अगले 24 घंटों के दौरान, कोंकण और गोवा, गुजरात, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा के कुछ हिस्सों, तटीय कर्नाटक और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश के आसार है। 

मौसम विभाग के अनुसार जामनगर, राजकोट, अमरेली, बोटाद, भावनगर, मोरबी, देवभूमि द्वारका, गिर सोमनाथ, पोरबंदर और कच्छ के अलावा महाराष्ट्र और कोंकण के कई हिस्सो में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने इस तूफान को देखते हुए मछुआरों को समुद्री तटों पर अगले तीन से चार दिनों तक ना जाने के लिए कहा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com