जुबिली स्पेशल डेस्क
मौजूदा समय में कोरोना ने लोगों ने तोड़ दिया है। आलम तो यह है कि कोरोना काल में लोगों को खूब आर्थिक नुकसान हुआ है। बेरोजगारी चरम पर है और लोगों का हाथ खाली है।
दूसरी ओर सरकार की तरह से भी कोई खास राहत नहीं मिलती दिख रही है। दरअसल पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। इस वजह से आम लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।
दूसरी ओर पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर सरकार ने कोई ठोस जवाब नहीं दिया है लेकिन अब पता चला है कि पेट्रोल से 33, डीजल से 32 रुपये लीटर की कमाई सरकार को हो रही है। दरअसल सरकार ने खुद इस बात को स्वीकार किया है।
सरकार ने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में इस बात को माना है कि उसे 6 मई 2020 के बाद से पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क, उपकर और अधिभार से क्रमश: 33 रुपये और 32 रुपये प्रति लीटर की कमाई हो रही है…जबकि मार्च 2020 से 5 मई 2020 के बीच उसकी ये आय क्रमश: 23 रुपये और 19 रुपये प्रति लीटर थी।
बात अगर एक जनवरी से 13 मार्च 2020 की जाये तो उस प्रति लीटर क्रमश: 20 रुपये और 16 रुपये की कमाई हुई थी। इसके साथ ही31 दिसंबर 2020 से तुलना की जाए तो सरकार की पेट्रोल से कमाई 13 रुपये और डीजल से 16 रुपये प्रति लीटर बढ़ी है।
ये भी पढ़े: तमाम विरोध के बावजूद अकेले नहीं है वसीम रिजवी
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने क्या कहा था
हालांकि पांच राज्यों में इस समय चुनाव होना है। ऐसे में चुनावी माहौल में पेट्रोल औरी डीजल की कीमतें स्थिर जबकि बाजार इनकी तय कीमत तय करता है। हालांकि सरकार ने इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
ये भी पढ़े: आस्ट्रेलिया में सड़क पर क्यों उतरी महिलाएं ?
ये भी पढ़े: केरल चुनाव: नहीं मिला टिकट तो महिला नेता ने मुंडवा लिया सिर
केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि अन्य देशों की तुलना में देश के भीतर ईंधन की ऊंची-नीची कीमतें कई कारणों पर निर्भर करती हैं। इसमें अन्य देशों की सरकारों द्वारा दी जाने वाली रियायतें भी शामिल हैं। सरकार इनका रिकॉर्ड नहीं रखती।
ये भी पढ़े: 4 बड़े एयरपोर्ट्स में बची हिस्सेदारी भी बेचेगी मोदी सरकार
ये भी पढ़े: भाजपा सांसद की बहु ने की आत्महत्या की कोशिश, पति पर लगाये…
कुल मिलाकर पेट्रोल और डीजल के दाम कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसका नतीजा यह हो रहा है कि आम आदमी को काफी मुश्किलें उठानी पड़ रही है। सरकार भी इसको लेकर कोई ठोस जवाब नहीं देती है।