जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. देश के सभी सैनिक स्कूलों में अब लड़कियों को भी दाखिला मिलने का रास्ता साफ़ हो गया है. प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से यह महत्वपूर्ण घोषणा की. इसकी शुरुआत हालांकि ढाई साल पहले मिजोरम के सैनिक स्कूलों से हुई थी मगर यह सिर्फ प्रयोग था. अब पूरे देश में सैनिक स्कूलों में लड़कियां भी पढ़ सकेंगी. भारत में इस समय 33 सैनिक स्कूल हैं.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि ढाई साल पहले हमने मिजोरम के सैनिक स्कूलों में लड़कियों को प्रवेश देने का कम प्रयोग के तौर पर शुरू किया था लेकिन अब सरकार ने फैसला लिया है कि देश के सभी सैनिक स्कूलों के दरवाज़े बेटियों के लिए भी खोल दिए जाएं.
यह भी पढ़ें : अफगानिस्तान से भारतीयों को सुरक्षित निकालने की तैयारी में भारत
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : हुकूमत में बदलते आतंकी
यह भी पढ़ें : बापू को मिल सकता है अमेरिका का सर्वोच्च नागरिक सम्मान
यह भी पढ़ें : एकजुटता और एकता की भावना से राष्ट्र अखंड बनता है
रक्षा मंत्रालय के आधीन चलने वाले देश के 33 सैनिक स्कूल विद्यार्थियों को छोटी उम्र से ही भारतीय सेना में शामिल होने के लिए तैयार करते हैं. अब तक इन स्कूलों में सिर्फ लड़के ही पढ़ते थे लेकिन अब इन स्कूलों में लड़कियों को एडमिशन मिल सकेगा.