जुबिली न्यूज डेस्क
टीकरी बॉर्डर के बाद दिल्ली पुलिस ने करीब 11 महीने बाद शुक्रवार को गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के धरना स्थल पर लगे बैरिकेड्स अब हटाने शुरू कर दिए हैं।
एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक सरकार की तरफ से आदेश है, इसलिए हम बैरिकेडिंग हटाकर रास्ता खोल रहे हैं। वहीं गाजीपुर बॉर्डर पर गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाली लेन पर दिल्ली पुलिस की तरफ से की गई बेरिकेडिंग आज हटाई जा रही है। एक्सप्रेस-वे पर 11 महीने से इस लेन पर यातायात बंद है।
वहीं डीसीपी (पूर्व), दिल्ली, प्रियंका कश्यप ने कहा कि कि यह सेक्टर-2 और-3 है। यह हृ॥9 है, हम इसे खोल रहे हैं। एनएच 24 को भी खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के चलते यह रास्ता काफी समय से बंद था।
यह भी पढ़ें : किसानों की आत्महत्या के मामलों में 18 फीसदी की हुई बढ़ोतरी
यह भी पढ़ें : ट्रेन से बुंदेलखंड पहुंचीं प्रियंका, कुलियों से मिलकर पूछा हाल-चाल
इस दौरान गाजीपुर बॉर्डर पर डटे भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि किसान अपनी फसल कहीं पर भी बेच सकते हैं। रास्ते खुलेंगे तो हम भी अपनी फसल बेचने पार्लियामेंट में जाएंगे।
This is Sector 2 and 3. It is NH9, we are opening that. NH 24 will also be opened: DCP (East), Delhi, Priyanka Kashyap pic.twitter.com/DUkiU6AhKs
— ANI (@ANI) October 29, 2021
उन्होंने कहा कि हमारे ट्रैक्टर पहले दिल्ली जाएंगे। हमने रास्ते नहीं रोक रखे हैं। सड़क जाम करना हमारे विरोध का हिस्सा नहीं है। हम आगे की योजना बनाकर बताएंगे।
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के कुछ दिन बाद यह कदम उठाया गया है। सुनवाई के दौरान किसान संगठनों ने अदालत में कहा था कि उन्होंने कोई रास्ता बंद नहीं किया है, दिल्ली की सीमाओं पर बैरिकेड्स पुलिस ने लगाए हैं।
यह भी पढ़ें : पकड़ा गया आर्यन केस का NCB का गवाह किरण गोसावी
यह भी पढ़ें : पीके की दो टूक, गलतफहमी में जी रहे राहुल, कहीं नहीं जाने वाली भाजपा
मालूम हो कि दिल्ली पुलिस ने टीकरी बॉर्डर पर लगे बैरिकेड्स गुरुवार रात से हटाने शुरू कर दिए थे, जहां किसान तीन कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं।
सूत्रों ने बताया कि आने वाले दिनों में सड़क के एक रास्ते को खोल दिया जाएगा। एक अधिकारी ने कहा कि टीकरी बॉर्डर पर आठ में से चार स्तर के बैरिकेड्स हटा लिए गए हैं।
#WATCH | Removal of Police barricading at Tikri (Delhi-Haryana) border underway. The barricading is also being removed from Ghazipur (Delhi-Uttar Pradesh) border.
Farmers’ agitations against the three farm laws have been going on at these borders. pic.twitter.com/GrC3G7Vnze
— ANI (@ANI) October 29, 2021
उन्होंने कहा कि सीमेंट के बैरिकेड्स अब भी वहां हैं और यात्रियों की आवाजाही के लिए सड़क बंद है।
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में टीकरी बॉर्डर पर जेसीबी मशीनों को बैरिकेड्स हटाते देखा जा सकता है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि सिंघु और गाजीपुर बॉर्डर पर भी आने वाले दिनों में यह प्रक्रिया अपनाई जा सकती है।
यह भी पढ़ें : क्रूज ड्र्रग्स केस : नवाब मलिक ने बताया ‘दाढ़ीवाले’ शख्स का नाम
यह भी पढ़ें : बिहार : सुबह टहलने निकली महिलाओं को स्कॉर्पियो ने कुचला, 4 की मौत
टीकरी बॉर्डर पर गुरुवार रात को हटाए गए बैरिकेड्स के बारे में पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुलिस द्वारा लगाए गए अवरोधकों के कुछ स्तर को हटा लिया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसा सड़क को यातायात के लिए जल्द ही खोलने के लिए किया गया है।