जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। मोबाइल बिल, अन्य यूटिलिटी बिल और ओटीटी मंचों के सब्सक्रिप्शन के लिए लगाया जाने वाला ऑटो डेबिट सिस्टम कल से बंद हो जाएगा। आरबीआई ने इसे लेकर नए नियम बनाए हैं, जो नए वित्त वर्ष के पहले दिन से लागू होंगे। हालांकि यूपीआई के ऑटो-पे सिस्टम से ऐसे ऑटो-डेबिट भुगतान पर कोई असर नहीं होगा।
दरअसल केंद्रीय बैंक ने एडिशनल फैक्टर ऑथेंटिकेशन (एएफए) को नई गाइडलाइंस लागू करने के लिए 31 मार्च तक का समय दिया है। नए नियम लागू होने से करोड़ों सब्सक्राइबर्स प्रभावित होंगे।
ये भी पढ़े:दिल्ली की आबकारी नीति के मसौदे से बौखलाया दिल्ली का शराब सिंडिकेट कर रहा सीबीआई जांच के मांग
ये भी पढ़े: इशरत जहां केस : आखिरी तीन आरोपी भी बरी
इन नियमों के तहत एक अप्रैल से बैंकों को ऑटो-डेबिट भुगतान की तारीख से पांच दिन पहले ग्राहक को एक नोटिफिकेशन भेजना होगा। भुगतान केवल तभी हो पाएगा, जब ग्राहक मंजूरी देगा।
इसके अलावा अगर भुगतान रकम पांच हजार से ज्यादा है तो बैंक ग्राहक को ओटीपी भी भेजेगा। उधर इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया का कहना है कि ज्यादातर बड़े बैंकों ने इसके लिए खुद को तैयार नहीं किया है, जिस वजह से बैंकों से जुड़े कार्ड नेटवर्क इस सर्कुलर का पालन नहीं कर पाएंगे।
ये भी पढ़े:आईएमएम में छात्र सीखेंगे खुशी के सबक
ये भी पढ़े: कोरोनाकाल में भारत की एकात्म दृष्टि को मिली वैश्विक सराहना