जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ. अयोध्या का फैसला राम मंदिर के पक्ष में आने के बाद अब अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने अब काशी और मथुरा को मुक्त कराने का बड़ा एलान कर दिया है. अखाड़ा परिषद ने इसके लिए आरएसएस और विश्व हिन्दू परिषद से मदद माँगी है.
श्री मठ बाघम्बरी गद्दी में हुई इमरजेंसी मीटिंग में साधू संतों ने आठ प्रस्ताव पास किये और काशी-मथुरा को स्वेच्छा से हिन्दुओं को सौंपने की अपील की है. अखाड़ा परिषद ने इस बैठक में कहा कि काशी और मथुरा को मुक्त कराने के लिए आरएसएस, विश्व हिन्दू परिषद और अन्य हिंदूवादी संगठनों की मदद से एक बड़ा आन्दोलन शुरू किया जाएगा. महंत नरेन्द्र गिरी ने बैठक में कहा कि आम सहमति न बनने की स्थिति में संवैधानिक तरीके से कानूनी लड़ाई लड़ी जायेगी.
यह भी पढ़ें : लंदन से रोम की दूरी के बराबर बनेगी साइकिल लेन
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : आप किससे डर गए आडवाणी जी ?
यह भी पढ़ें : कैसे अपनी वास्तविक परिणति पर पहुंचा राम मंदिर आंदोलन
यह भी पढ़ें : इंडो इस्लामिक आर्किटेक्चर पर आधारित होगी अयोध्या में बनने वाली मस्जिद
अखाड़ा परिषद ने सरकार से मांग की है कि जनवरी में इलाहाबाद में होने वाले माघ मेले में रोक न लगाई जाए. केन्द्र और राज्य सरकार जो गाइडलाइन जारी करेगा उसी के मुताबिक़ माघ मेले का आयोजन किया जाएगा.