जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मदरसा को लेकर बड़ा फैसला लिया है। दरअसल मदरसा मॉडर्नाइजेशन स्कीम के तहत अब टीईटी पास शिक्षक ही मदरसों में शिक्षक के तौर पर भर्ती किया जायेगा।
सरकार जल्द भर्ती के लिए नियमावली में अब संशोधन करने जा रही है। सरकार से मिली जानकारी के अनुसार मदरसों में दीनी तालीम कम कर हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, समाजिक विज्ञान जैसे विषयों पर पूरा जोर लगायेंगी।
सरकार की माने तो अब मदरसों में 20 प्रतिशत दीनी शिक्षा को शामिल किया जायेगा जबकि 80 फीसदी आधुनिक शिक्षा पर जोर होगा। इसके साथ ही एक कक्षा 5 तक के मदरसों में 4 शिक्षक रहेंगे, कक्षा 6 से 8 तक में 2 और कक्षा 9 और 10 स्तर के मदरसों में 3 शिक्षक मॉडर्न एजुकेशन पढ़ाने के लिए रखे जाएंगे। वहीं सरकार ने ये भी कहा है कि शिक्षकों की भर्ती के लिए टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट देना होगा तभी वो पढ़ा सकेंगे। स्टेट टीईटी पास उम्मीदवार ही मदरसों में शिक्षक भर्ती के लिए पात्र होंग।