जुबिली न्यूज डेस्क
नीट पेपर लीक मामले में बिहार की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने बड़ा दावा है कि पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पीएस प्रीतम ने नीट पेपर लीक के मास्टरमाइंड सिकंदर के लिए कमरा बुक करवाया था.
विजय सिन्हा ने NEET पेपर लीक पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि पटना स्थित एग्जाम सेंटर से पेपर लीक मामले में तेजस्वी उन्होंने आगे कहा कि अब गेस्ट हाउस का नियम है कि अधिततम तीन कमरे 3 दिन के लिए बुक कर सकते हैं. इससे ज्यादा बुक करने की अनुमति NH के अधिकारियों को ही है. इस मामले का प्रीतम कुमार और तेजस्वी से सीबीआई पूछताछ करे तो स्पष्ट होगा कि पेपर लीक में किसका हाथ है. यादव के निजी सचिव का हाथ है. भाजपा नेता विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव के निजी सचिव प्रीतम कुमार पर आरोप लगाया है. वीडियो देखें.
#WATCH पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के दावों पर प्रदीप कुमार ने कहा, "प्रीतम ने मुझे फोन करके 1 मई और फिर 4 मई को सिकंदर कुमार के लिए कमरा बुक करने को कहा। मैंने रिक्वायरमेंट मांगा, जिस पर उन्होंने कहा कि यह उनके द्वारा दिया जाएगा…" https://t.co/jBi0hpKL64 pic.twitter.com/wo4DHXzLGD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2024
क्या है मंत्री और तेजस्वी कनेक्शन
इस मामले में अचानक मंत्री और तेजस्वी का नाम सामने आने से हर कोई ये जानना चाह रहा है कि आखिर इनका इस केस से क्या कनेक्शन है. दरअसल, सिकंदर कुमार के लिए पथ निर्माण विभाग कमरा बुक कराया गया था. बताया जा रहा है कि तेजस्वी के पीए ने एनएचआई के गेस्ट हाऊस में सिकंदर कुमार के लिए यह कमरा बुक कराया था. कहा तो ये भी जा रहा है कि सिकंदर रांची की जेल में लालू यादव की सेवा किया करता था.