जुबिली स्पेशल डेस्क
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल अपने सरकारी आवास पर अहम बैठक हुई है। इस उच्चस्तरीय बैठक में कई अहम फैसले लिए गए है।
स्थानीय मीडिया की माने तो इस बैठक में चालू वित्तीय वर्ष में कर-करेत्तर राजस्व प्राप्तियों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। इस बैठक मे वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और मंत्री, आबकारी एवं मद्य निषेध (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल भी मौजूद थे।
बैठक मेंआयुष्मान भारत योजना की समीक्षा की गर्ई है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही तक विविध माध्यमों से अब तक 92 हजार करोड़ से अधिक की राजस्व प्राप्ति हुई है।
हर विभाग ने विगत वर्ष की पहली दो तिमाहियों के सापेक्ष अच्छा राजस्व संग्रहित किया है। यह जनता से एकत्रित राशि है जो प्रदेश के विकास और लोककल्याणकारी कार्यों में व्यय होगा। इस तरह से यूपी में टैक्स चोरी करने वालों की अब खैर नहीं होगी क्योंकि सीएम योगी इस पर एक ठोस रणनीति बना रहे हैं ताकि टैक्स चोरी को रोका जा सके। उन्होंने विभाग को निर्देश जारी किये हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री जन अयोग्य योजना के लिए पात्र हर परिवार का आयुष्मान कार्ड जरूर बनाया जाए। योजना के बारे में आमजन के बीच जागरूकता बढ़ाई जाए। अब तक 191.9 लाख परिवार इन योजनाओं से आच्छादित होकर 5 लाख रुपये वार्षिक के मुफ्त स्वास्थ्य बीमा सुविधा से लाभान्वित हो रहे हैं।