जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. सुपर स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को बहुचर्चित ड्रग्स मामले में गिरफ्तार करने वाले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को आर्यन खान समेत छह अन्य मामलों की जांच से अलग कर दिया गया है.
आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद जिस तरह से 25 करोड़ रुपये मांगे जाने का मामला सामने आया और इसके बाद महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने जिस तरह से उन पर आरोपों की झड़ी लगा दी. उनकी मुस्लिम माँ, उनकी मुस्लिम पत्नी, मुस्लिम रीति रिवाज से हुआ उनका विवाह, निकाह पढ़ाने वाले का समीर को मुस्लिम बताना जैसे तमाम मामलों में घिरते चले जाने वाले समीर वानखेड़े के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे तो उन पर गिरफ्तारी की तलवार भी लटकने लगी.
समीर वानखेड़े ने अपने मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर डाली मगर जांच महाराष्ट्र पुलिस से न कराने की प्रार्थना की. अंतत: मामला इतना ज्यादा विवादित हो गया कि NCB के वरिष्ठ अधिकारियों ने मुम्बई ज़ोन से जिसके मुखिया समीर वानखेड़े हैं आर्यन खान समेत छह केस वापस ले लिए हैं.
यह भी पढ़ें : दिनदहाड़े ज्वेलरी की दुकान से 30 लाख रुपये की लूट
यह भी पढ़ें : सिद्धू ने इस्तीफ़ा तो वापस ले लिया लेकिन अभी सब कुछ ठीक नहीं है
यह भी पढ़ें : कोरोना से उबरने के बावजूद रिपोर्ट पॉजिटिव आये तो हवाई यात्रा के लिए यह कदम उठायें
यह भी पढ़ें : … तो पीएम मोदी को ही वोट दे देंगे राकेश टिकैत
यह भी पढ़ें : जनता के रुख से पैदा हो गया बीजेपी सरकार में डर