जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. यूक्रेन पर लगातार बमों की बारिश कर रहे रूस ने अब मानवाधिकार हनन की हदों को भी पार कर दिया है. इस जंग में अनाथ हो गए लाखों यूक्रेनी बच्चो को गोद लेने पर रूस ने रोक लगा दी है.
रूस-यूक्रेन जंग के दौरान लगातार अनाथ हो रहे बच्चो के पालन-पोषण के लिए दुनिया भर से मदद के हाथ उठे. अमरीकी परिवारों ने ही 300 से ज्यादा बच्चो को गोद लेने की प्रक्रिया शुरू की. बच्चो के होठों पर मुस्कान की लकीर वापस लौट पाती इससे पहले ही रूस ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इन बच्चो को गोद लेने पर रोक लगा दी.
नेशनल काउन्सिल फॉर अडाप्शन के चेयरमैन रेयान हैनलन ने बताया कि बच्चो की मदद के लिए दुनिया भर से हाथ उठे थे. 300 से ज्यादा बच्चो को अमरीकी परिवार ही गोद लेने वाले थे.
रूस के इस नये आदेश के बाद युद्ध के माहौल में सांस ले रहे अनाथ बच्चो का भविष्य दांव पर लग गया है. हालांकि हज़ारों की तादाद में अनाथ बच्चो को रूसी सैनिक रूस लेकर गए हैं. इन बच्चो के साथ रूसी सैनिकों ने क्या सलूक किया है इसके बारे में फिलहाल कोई सटीक जानकारी नहीं है. जिस तरह से रूस ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूक्रेनी बच्चो को गोद लिए जाने पर रोक लगाईं है. उससे यह बात तो तय है कि यूक्रेन से रूस ले जाए गए बच्चो का हाल बहुत अच्छा तो नहीं ही होगा.
यह भी पढ़ें : जानकारों ने क्यों कहा-क्या यूक्रेन युद्ध में रूस की हार हो गई है?
यह भी पढ़ें : यूक्रेन के पक्ष में खुलकर आया अमेरिका, 40 अरब डालर के पैकेज का किया एलान
यह भी पढ़ें : जो बाइडन की पत्नी पहुँचीं यूक्रेन, वजह थी यह
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बम घरों पर गिरें कि सरहद पर, रूह-ए-तामीर ज़ख़्म खाती है
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : वक्त के गाल पर हमेशा के लिए रुका एक आंसू है ताजमहल