जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। पूरे देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है। कोरोना की दूसरी लहर काफी खतरनाक है। आलम तो यह है कि कोरोना की दूसरी लहर ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। जानकारी के मुताबिक एक दिन में 4,14,433 नए मरीज सामने आये हैं जबकि 3,920 लोगों की जिंदगी खत्म हो गई है।
उधर कांग्रेस के बड़े नेताओं में शुमार राहुल गांधी ने शुक्रवार को कोरोना को लेकर पीएम मोदी को एक पत्र लिखा है। राहुल गांधी ने इस पत्र में पीएम मोदी से आग्रह किया कि कोरोना वायरस के सभी वेरिएंट्स का वैज्ञानिक तरीकों से पता लगाया जाए।
साथ ही पूरी दुनिया को इस बारे में बताया जाए और सभी भारतीय नागरिकों को जल्द टीका लगाया जाए। इतना ही नहीं राहुल गांधी ने कल एक ट्वीट भी किया है।
इस ट्वीट में उन्होंने कहा था कि पिछले साल का अनियोजित लॉकडाउन जनता पर घातक वार था इसलिए मैं सम्पूर्ण लॉकडाउन के खिलाफ़ हूँ। लेकिन क्करू की नाकामी व केंद्र सरकार की ज़ीरो रणनीति देश को पूर्ण लॉकडाउन की ओर धकेल रहे हैं। ऐसे में गऱीब जनता को आर्थिक पैकिज और तुरंत हर तरह की सहायता देना ज़रूरी है।
पिछले साल का अनियोजित लॉकडाउन जनता पर घातक वार था इसलिए मैं सम्पूर्ण लॉकडाउन के ख़िलाफ़ हूँ।
लेकिन PM की नाकामी व केंद्र सरकार की ज़ीरो रणनीति देश को पूर्ण लॉकडाउन की ओर धकेल रहे हैं।
ऐसे में ग़रीब जनता को आर्थिक पैकिज और तुरंत हर तरह की सहायता देना ज़रूरी है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 6, 2021
वहीं उन्होंने शुक्रवार को पत्र लिखकर उन्होंने कोरोना को लेकर चार उपाय के सुझाव के तौर दिया है। उन्होंने कहा कि मैं आपको एक बार फिर पत्र लिखने के लिए विवश हुआ हूं क्योंकि हमारा देश कोविड सुनामी की गिरफ्त में बना हुआ है. इस तरह के संकट में भारत के लोग आपकी सबसे बड़ी प्राथमिकता होने चाहिए. मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप देश के लोगों को इस पीड़ा से बचाने के लिए जो भी संभव हो, वह करिए।
- वैज्ञानिक तरीके से वायरस और इसके म्यूटेशन को देशभर में ट्रैक किया जाएगा. इसके लिए जीनोम सिक्वेंसिंग के साथ-साथ बीमारी के पैटर्न को समझा जाए
- इस वायरस और इसके विभिन्न स्वरूपों के बारे में वैज्ञानिक तरीके से पता लगाया जाए. सभी नए म्यूटेशन के खिलाफ टीकों के असर का आकलन किया जाए
- सभी लोगों को तेजी से टीका लगाया जाए
- पारदर्शी रहा जाए और शेष दुनिया को हमारे निष्कर्षों के बारे में अवगत कराया जाए
बता दें कि गुरुवार को भी कोविड-19 के नए मामलों ने एक बार फिर अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और 24 घंटे में 4.14 लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज हुए हैं, जबकि इस दौरान करीब 4 हजार लोगों की मौत हुई है. ये आंकड़ा अब डरावना लग रहा है