जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कोरोना वैक्सीन को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कुछ सवाल पूछे हैं. राहुल ने ट्वीट कर पीएम मोदी से पूछा है कि कोविड का टीका बनाने की ओर अग्रसर कम्पनियों में से भारत सरकार किसका चुनाव करेगी और क्यों?
राहुल ने पीएम मोदी से दूसरा सवाल पूछा है कि पहला टीका किसे मिलेगा और इसको बांटने के लिए सरकार की क्या रणनीति होगी.
राहुल ने यह भी पूछा है कि क्या कोविड के मुफ्त टीकाकरण के लिए पीएम केयर फंड का इस्तेमाल किया जाएगा या नहीं?
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा है कि अमेरिका की कम्पनी फाइजर और मॉडर्न ने कोरोना के ऐसे टीके बना लेने का दावा किया है कि वह संक्रमण रोकने में 90 फीसदी से ज्यादा कारगर हैं. ऐसे में भारत सरकार को यह बताना चाहिए कि कब तक सभी भारतीयों को यह टीका लग जाएगा.
यह भी पढ़ें : लव जेहाद के मुद्दे पर नुसरत जहाँ ने बीजेपी को ये क्या कह दिया
यह भी पढ़ें : कोरोना की घर वापसी : चीन के तीन शहरों में फिर मिले संक्रमित
यह भी पढ़ें : आपको LPG सिलेंडर पर सब्सिडी मिल रही है या नहीं, ऐसे पता करें
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : मोहब्बत ऐसे क़ानून को मानने से इनकार करती है
भारत में भी पांच कंपनियों ने कोरोना वैक्सीन बना लेने का दावा किया है लेकिन वह सभी अभी क्लीनिकल टेस्ट के दौर में हैं. ऐसे में जब अमरीकी कम्पनी यह दावा कर रही है कि उनकी वैक्सीन का क्लीनिकल टेस्ट सफल रहा है और दो महीने बाद वह आसानी से उपलब्ध हो जाएगा.