न्यूज डेस्क
अभी तक अगर आप बैंक सुबह दस से पहले पहुंच जाते थे तो आपको इंतजार करना पड़ता था। लेकिन बहुत जल्द ही बैंको की समय प्रणाली बदलने वाली है। आमतौर पर सभी सरकारी बैंक 10 बजे ही खुलते है। ऐसे में वित्त मंत्रालय के बैंकिंग डिवीज़न बकों के खुलने के समय को बदलने जा रहा है। उसके द्वारा लिए गये फैसले के अनुसार सभी सरकारी और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक सुबह नौ बजे खुलेंगे। बैंकों के समय में होने वाले बदलाव से ग्राहकों की मुश्किले काफी हद तक कम हो सकेंगी।
देशभर के बैंकों के खुलने के समय को एक समान करने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्रालय के बैंकिंग डिवीजन ने जून में बैठक की थी। इस बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि बैंक शाखाएं ग्राहकों की सुविधा के अनुसार ही खुलनी चाहिए। इसमें बैंक शाखाओं के खुलने के समय में बदलाव को मंजूरी दी गई है।
ग्राहक सुविधा पर गठित उपसमिति की बैठक में IBA ने 24 जून को बैंक शाखा खुलने के लिए तीन विकल्प का प्रस्ताव दिया था। इसमें पहला प्रस्ताव के तहत सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक, दूसरा सुबह 10 से शाम चार बजे तक तो वहीं तीसरे प्रस्ताव में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक का समय दिया गया है। इसके अलावा IBA ने बैंकों से कहा है कि 31 अगस्त तक जिला स्तरीय ग्राहक समन्वय समिति की बैठक कर समय तय कर लें और उसकी सूचना स्थानीय समाचार पत्र में भी दें।
IBA के अनुसार, हम बैंको को कोई निर्देश नहीं दे रहे हैं। बैंक अपने हिसाब से समय तय कर सकते हैं। एक शहर में इलाके के हिसाब से बैंक खोलने और बंद करने के समय में बदलाव किया जा सकता है। हालांकि, बैंक खुलने का नया समय सितंबर से अमल में आ जाने की संभावना जताई जा रही है। अभी आधिकारिक घोषणा का इंतजार है।