Monday - 28 October 2024 - 8:47 AM

अब संसद की विशेषाधिकार कमेटी करेगी रमेश बिधूड़ी और दानिश अली मामले की जांच

जुबिली स्पेशल डेस्क

पिछले काफी दिनों से बीएसपी सांसद दानिश अली और बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के बीच रार देखने को मिल रही है। जहां एक ओर बीजेपी लगातार रमेश बिधूड़ी को बचाने में लगी है तो दूसरी ओर विपक्ष बार-बार रमेश बिधूड़ी पर सख्त एक्शन लेने के लिए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से गुहार लगा रही है।

अब इस मामले में ताजा अपडेट ये आया है कि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने इस मुद्दे पर सांसदों की शिकायतों को विशेषाधिकार समिति के पास भेज दिया है।

इस बारे में जानकारी अधिकारियों ने गुरुवार को दी है। बता दें कि चंद्रयान-3 की सफलता मसले पर लोकसभा में चर्चा के दौरान 21 सितंबर को रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था। इसके बाद संसद में घमासान मच गया था और विपक्ष ने इस पूरे मामले पर कड़ा विरोध दर्ज कराया था जबकि राहुल गांधी बीएसपी सांसद दानिश अली के घर पहुंचकर उनसे बात की थी।

इतना ही नहीं मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सांसद सुप्रिया सुले, तृणमूल कांग्रेस की अपरूपा पोद्दार,सांसद कनिमोझी और विपक्ष के कई अन्य सांसदों ने दानिश अली के प्रति एकजुटता दिखाते हुए उनको न्याय दिलाने की मांग की थी।  बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग की और उनकी कड़ी आलोचना की थी।

बता दें कि लोकसभा में बसपा के सांसद दानिश अली को अपशब्द कहने वाले सांसद रमेश बिधूड़ी को बीजेपी ने कोई एक् शन नहीं लिया है बल्कि नई जिम्मेदारी सौंपी है। दरअसल उनको राजस्थान के टोंक जिले का प्रभारी बनाया है। बीजेपी के इस कदम पर कांग्रेस और सपा दोनों बीजेपी पर जोरदार प्रहार किया है।

एक जानकारी ये भी मिल रही है कि रमेश बिधूड़ी को नई जिम्मेदारी देने का फैसला उन अटकलों के बीच आया है, जिसमें कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस नेता सचिन पायलट राजस्थान विधानसभा चुनाव लड़ने वाले है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com