जुबिली न्यूज़ डेस्क
उत्तर प्रदेश में सरकार और विपक्ष के बीच पोस्टर वॉर अभी पूरी तरह शांत नहीं हुआ इसी बीच अब बिहार की सड़कों में नए पोस्टर लग गए हैं। इन पोस्टर के लगने के बाद एकबार फिर सियासी पारा चढ़ने के असार हैं।
बता दें कि सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई को राज्यसभा भेजे जाने को लेकर कांग्रेस ने बिहार में नए सिरे से एक और पोस्टर वार छेड़ दिया है। कांग्रेस की तरफ से राजधानी पटना में कई स्थानों पर नए पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों में भाजपा को निशाने पर लिया गया है।
कांग्रेस की तरफ से लगाए गए पोस्टर में आरोप लगाया गया है कि राफेल डील को लेकर सर्वोच्च न्यायलय के फैसले का सच अब सामने आ गया है। कांग्रेस ने सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के राज्यसभा में शपथ ग्रहण वाले दिन को काला दिन बताया है।
यह भी पढ़ें : योगी की ईमानदार छवि ने बढ़ाया सम्पूर्ण भारत में यूपी का सम्मान
इसके साथ ही कांग्रेस ने पोस्टर के जरिए रंजन गोगोई के मुख्य न्यायाधीश पद पर रहते हुए सुप्रीम कोर्ट की तरफ से दिए गए सभी बड़े फैसलों की जांच और उसकी समीक्षा कराने की भी मांग की है।
जब यूपी में सपा और कांग्रेस ने लगाए बीजेपी नेताओं के पोस्टर
बता दें कि इससे पहले नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हुए उपद्रव से नाराज़ यूपी सरकार ने पुलिस के ज़रिए लोगों की पहचान कराई और सड़कों पर होर्डिंग लगाकर नुकसान की भरपाई का एलान कर दिया। होर्डिंग से नाराज़ हाईकोर्ट ने इसे सरकार का गलत फैसला बताते हुए होर्डिंग उतारने का हुक्म सुना दिया। हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सरकार सुप्रीम कोर्ट चली गई लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने भी हाईकोर्ट को सही ठहरा दिया तो सरकार ने आनन-फानन में कैबिनेट की बैठक बुलाकर एक अध्यादेश पारित कर दिया और होर्डिंग न उतारने की बात पर अड़ गई।
सरकार और अदालत के बीच होर्डिंग और पोस्टर को लेकर टकराव शुरू होने के बाद समाजवादी पार्टी ने बीजेपी के बलात्कारी नेताओं की तस्वीरों वाले होर्डिंग उन्हीं सरकारी होर्डिंग के पास लगा दीं। पुलिस ने बीजेपी नेताओं के होर्डिंग उतार दिए तो कांग्रेस ने मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री पर दर्ज मुकदमों वाले होर्डिंग लगाकर माहौल को गर्म कर दिया। पुलिस ने यह होर्डिंग भी फौरन उतार दिए लेकिन सोशल मीडिया पर यह होर्डिंग वायरल हो गए।
यह भी पढ़ें : 3 साल का “योगी काल”
यह भी पढ़ें : जुबिली पोस्ट की खबर का असर : BEO परीक्षा स्थगित, आयोग ने जारी किया आदेश