न्यूज डेस्क
महंगाई की मार झेल रही जनता के लिए पेट्रोल कंपनियां राहत की सौगात लेकर आई है। इस हफ्ते लगातार पांचवी बार पेट्रोल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी की है। सोमवार यानी 10 जून को पेट्रोल के दामों में 13 पैसे और डीजल के दामों में 11 पैसे की कटौती की गई है। इंटरनेशनल लेवल पर क्रूड ऑयल की कीमत में उछाल के बाद भी पेट्रोल और डीजल के भाव में लगातार नरमी बनी हुई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बीते हफ्ते कच्चे तेल के दाम में फिर तेजी लौटी है। ऐसे में पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार हो रही गिरावट पर विराम लग सकता है।
क्रूड ऑयल के दामों के बढ़ने से उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं को नुकसान होगा। इससे इन देश में महंगाई बढ़ने का खतरा भी बढ़ेगा। इससे बाजारों से विदेशी फंडों की निकासी बढ़ेगी और स्थानीय मुद्राएं कमजोर होंगी। इसके अलावा देश की जनता को महगाई की मार झेलनी पड़ सकती है। दैनिक खानपान की चीजों से लेकर आम जरुरती वस्तुओं के दामों पर फर्क पड़ेगा जो की देश में बाहर से आयात होती है। साथ ही परिवहन और जरूरी सेवाओं की लागत भी बढ़ेगी।
63 डॉलर प्रति बैरल पहुंचे कच्चे तेल के दाम
बीते हफ्ते अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में फिर से तेजी लौटी है। ऐसे में पेट्रोल और डीजल के दाम में फिर से तेजी आ सकती है। बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का भाव फिर से 63 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर चला गया है और आगे भी तेजी बने रहने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार चल रही गिरावट पर विराम लग सकता है। वहीं, पिछले हफ्ते ब्रेंट क्रूड का भाव 60 डॉलर प्रति बैरल तक गिर गया था।
दिल्ली में पेट्रोल 70.43 व डीजल 64.39 में
बता दें कि पेट्रोल और डीजल के दामो में कटौती के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 70.43 रुपए प्रति लीटर व डीजल 64.39 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल 76.12 रुपए प्रति लीटर व डीजल 67.51 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 73.17 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है जबकि डीजल 68.11 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल 72.68 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है जबकि डीजल 66.31 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। नोएडा में पेट्रोल 70.33 रुपए प्रति लीटर और डीजल 63.80 रुपए प्रति लीटर और गुरुग्राम में पेट्रोल 70.85 रुपए प्रति लीटर और डीजल 63.89 रुपए प्रति लीटर है।