जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के बाद अब पंजाब में ड्रोन अटैक का खतरा मंडराता नजर आ रहा है। दरअसल पंजाब में भी एक बेहद गम्भीर मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक यहां पर ड्रोन अटैक का साया मंडरा रहा है।
पंजाब पुलिस ने इसको लेकर बड़ा दावा किया है। पंजाब पुलिस ने अपने दावों में कहा है कि टिफिन बॉक्सों में भरे विस्फोटक और हैंड ग्रेनेड पाकिस्तान की सीमा से लगे गांवों से बरामद हुआ है।
इसके बाद पूरे पंजाब में दहशत का माहौल है। राज्य पुलिस के चीफ दिनकर गुप्ता का बयान भी सामने आ रहा है। उन्होंने बताया है कि पुलिस पुलिस केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर इस मामले की जांच कर रही है।
पंजाब पुलिस के डीजीपी गुप्ता ने कहा, कि सूचना मिली थी कि अमृतसर के पास के एक गांव से 7-8 अगस्त की रात ड्रोन
देखने की बात सामने आई थी। इसके साथ यह भी पता चला है कि वहां के स्थानीय लोगों ने कुछ गिरने की आवाज भी आवाज सुनी थी। मौके से कुछ संदिग्ध वस्तु मिलने की सूचना मिली थी। इसके बाद जांच की तो 7 थैलियों में आईईडी, हैंड ग्रेनेड और कारतूस बरामद हुए है।इसके बाद फौरान इसकी जानकारी राष्ट्रीय खुफिया एजेंसियों को भी दी गई है और आसपास के इलाके में सर्च अभियान और तेज कर दिया गया है। उन्होंने आगे कहा है कि पुलिस इसे लेकर काफी सतर्क है और जो भी जानकारी हमें मिलेगी उसे संबंधित एजेंसियों के साथ साझा किया जाएगा।
पंजाब पुलिस के डीजीपी गुप्ता ने कहा, ‘हमारा मानना है कि ये आईईडी और ग्रेनेड्स सीमा पार से ड्रोन्स के जरिए गिराए गए हैं। ये रिमोट से चलने वाले और खतरनाक डिवाइसेज हैं। इन्हें बैट्री की मदद से चलाया जा सकता है।’
Punjab | Police have recovered a tiffin box bomb packed with over 2-3 kg of RDX from a village in Amritsar yesterday. Some other explosives were also found from the bag containing the tiffin bomb. Search operations are going on: Gulneet Singh Khurana, SSP, Amritsar (rural) pic.twitter.com/uqH52oVVT1
— ANI (@ANI) August 9, 2021
यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव ने किसे कह दिया कि तुमने लोकलाज त्याग दी
यह भी पढ़ें : अखिलेश ने बताया बीजेपी का चुनाव जीतने का प्रशासनिक हथकंडा
यह भी पढ़ें : बीटेक करने के बाद उसने छेड़ दिया साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान
उधर पंजाब पुलिस के डीजीपी गुप्ता ने इस पूरे मामले में किसका हाथ है इसको लेकर अभी कोई ठोस जवाब नहीं दिया है।
ऐसे में आतंकियों की बड़ी साजिश फिलहाल के लिए नाकाम जरूर हो गई है। मामले की जांच तेजी से हो रही है। बता दे कि जम्मू में इससे पहले आतंकी अपना तांडव देखने को मिल चुका है।
हाल में ही जम्मू में एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन हमला हुआ था। इसके बाद आतंकियों ने मिलिट्री स्टेशन को भी ड्रोन से हमला करने की कोशिश की थी लेकिन सेना ने इसे नाकाम कर दिया था।