जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। लोकसभा चुनाव खत्म हो गया है और मोदी सरकार किसी बार सत्ता में आ गई है।
नीतीश कुमार और नायडू की मदद से मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन गए हैं इस तरह से एनडीए की लगातार तीसरी बार सरकार बनी है।
उधर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए एक बार फिर एनडीए की सहयोगी दलों ने हुंकार भर दिया है।
नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू शुरू से ही बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए आवाज उठाती रही है हालांकि केंद्र सरकार ने अभी तक बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया है लेकिन लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटने वाली एनडीए पर अब नीतीश कुमार का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है।
माना जा रहा है कि नीतीश कुमार इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक बार फिर बातचीत करेंगे। इस बीच चिराग पासवान ने भी समर्थन किया है।
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के मुखिया चिराग ने रविवार को कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल जाना चाहिए। हम लोगों को यही उम्मीद है।चिराग पासवान ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा बिल्कुल मिल जाना चाहिए। ये हम लोगों की उम्मीद है।
खाद्य प्रसंस्करण मंत्री ने यहां तक कहा कि इसके लिए जिन प्रावधानों में बदलाव की जरूरत है उस पर भी हम चर्चा करेंगे ताकि हमारे राज्य और बिहारियों की लंबे समय से जो मांग रही है उसे पूरा किया जा सके।
नीतीश कुमार काफी टाइम से बिहार को विशेष दर्जा दिलाने की मांग कर रहे है। अब चिराग पासवान ने साफ तौर मांग कर डाली है कि बिहार को जल्द विशेष दर्जा मिले।
उनके अनुसार बिहार के लोग भी चाहते हैं कि बिहार को विशेष दर्जा मिले। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के मुखिया चिराग ने रविवार को कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल जाना चाहिए।