जुबिली स्पेशल डेस्क
लोकसभा चुनाव से पहले आंध्र प्रदेश में एनडीए के लिए अच्छी खबर आई है क्योंकि आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली तेलुगु देशम पार्टी और पवन कल्याण की जन सेना पार्टी ने बीजेपी से हाथ मिला लिया और तीनों दलों का गठबंधन भी हो गया है।
तीनों दलों के बीच सोमवार (11 मार्च) को आगामी लोकसभा और प्रदेश के विधानसभा चुनावों के लिए सीट शेयरिंग पर बातचीत की और फाइनल कर लिया है।
इस समझौते के तहत टीडीपी 17 सीटों पर चुनाव लडऩे का फैसला किया जबकि उसने दो सीट जन सेना पार्टी को दी है। हालांकि बीजेपी कम से कम दस सीटे मांग रही थी।
वहीं विधान सभा चुनाव की बात की जाये तो तीनों एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। बता दे कि लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विधान सभा चुनाव भी साथ में होने वाले हैं। विधान सभा चुनाव में टीडीपी 144 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि बीजेपी दस सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। इसके साथ ही पवन कल्याण की जन सेना पार्टी 21 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
बता दे कि लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए गठबंधन का कुनबा बड़ा होता हुआ दिख रहा है। दरअसल कई पुराने साथी एक बार फिर उनके साथ जुड़ रहे हैं। इतना ही नहीं नीतीश कुमार जैसे नेता फिर से एनडीए का हिस्सा बन चुके हैं लेकिन ओडि़शा में अभी उसकी बात नहीं बन सकी है।