जुबिली न्यूज डेस्क
पिज्जा को ज्यादातर लोगों की फेवरेट डिशों में से एक माना जाता है. लेकिन, पिज्जा तो आप अक्सर ही खाते होंगे मगर क्या आपने कभी पिज्जा रोल ट्राई किया है? जी हां, पिज्जा रोल की आसान रेसिपी फॉलो करके आप खाने में टेस्ट का डबल डोज लगा सकते हैं. पिज्जा को सेहत के लिए नुकसानदायक माना जाता है, इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं घर पर पिज्जा रोल बनाने की रेसिपी.
पिज्जा रोल बनाने की सामग्री
2 उबली हुई आलू,
1 बरीक कटी हुई हरी शिमला मिर्च,
1 बारीक कटी हुई लाल शिमला मिर्च,
2 चम्मच उबले हुए कॉर्न,
1 बारीक कटी हुई प्याज,
1 चम्मच ऑरगेनो,
1 चम्मच रेड चिल्ली फ्लेक्स,
½ चम्मच काली मिर्च पाउडर,
4-5 ब्रेड स्लाइस,
2 चम्मच पिज्जा सॉस,
चीज क्यूब्स, तेल आवश्यकतानुसार
स्वादानुसार नमक
ये भी पढ़ें-अगर आप का है फूड बिजनेस तो जल्द करे ये काम, वरना लगेगा जुर्माना
पिज्जा रोल बनाने की रेसिपी
घर पर पिज्जा रोल बनाने के लिए सबसे पहले आलू को अच्छी तरह से मैश कर लें. अब आलू में हरी शिमला मिर्च, लाल शिमला मिर्च, उबले हुए कॉर्न, प्याज, रेड चिल्ली फ्लेक्स, ऑरगेनो, काली मिर्च पाउडर, नमक और ब्रेड क्रम्ब्स डालकर मिला लें. ब्रेड कम्ब्स बनाने के लिए आप ब्रेड स्लाइस को मिक्सर में पीस सकते हैं. इसके बाद आलू के मिक्सचर की छोटी गोली बनाएं.
ये भी पढ़ें-सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, ‘बहन’ को भी चेतावनी
अब इस गोली को हाथों से दबाएं. फिर इसपर पिज्जा सॉस अप्लाई करें. इसके बाद आलू में चीज क्यूब रखकर बंद कर दें और इसे अंडे का आकार दे दें. अब कटोरी में कॉर्न फ्लोर घोलें. आलू की गोलियों को एक-एक करके कटोरी में डिप करें. इसके बाद इसे ब्रेड क्रम्ब्स से कवर कर लें. इससे पिज्जा रोल काफी कुरकुरा बनता है. अब पैन में तेल गर्म करें और सभी रोल को पैन में डीप फ्राई कर लें. बस आपका स्वादिष्ट पिज्जा रोल तैयार है. अब इसे नाश्ते में गर्मा गर्म सर्व करें.