जुबिली स्पेशल डेस्क
हरियाणा विधान सभा चुनाव आज संपन्न हो जायेगा। एक ही चरण में हरियाणा में विधान सभा चुनाव हो रहा है और मंगलवार को चुनावी नतीजे भी आ जायेगे। हरियाणा के बाद अब कांग्रेस और बीजेपी की नजर महाराष्ट्र चुनावी दंगल पर है क्योंकि यहां भी इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाला है।
पीएम मोदी और राहुल गांधी दोनों अब महाराष्ट्र चुनाव को लेकर पूरी तरह से सक्रिय हो गए है और आज महाराष्ट्र दौरे पर होंगे।
पीएम मोदी आज महाराष्ट्र को 56 हजार करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने जा रहे हैं और इसके साथ ही पीएम-किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त भी जारी करेंगे. इस तरह 9.4 करोड़ किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ जाएंगे।
इस मौके पर पीएम मोदी के कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेगा और वो जनता के बीच अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करायेंगे। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज कोल्हापुर आ रहे हैं और वहां पर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
महाराष्ट्र की जाये तो यहां पर इंडिया गठबंधन लगातार मजबूत हो रहा है। बता दें कि इस साल नवंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है क्योंकि मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल अक्टूबर 2024 में खत्म हो रहा है। इस वजह से वहां पर सियासी हलचल तेज है और महाविकास अघाड़ी लगातार मजबूत हो रहा है।
कांग्रेस, एनसीपी (एसपी) और शिव सेना (उद्धव ठाकरे) ने एकजुट होकर विधान सभा चुनाव में उतरने का मन बना चुके हैं। इसको लेकर तीनों दलों ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है। अब सवाल है कि अगर विधान सभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी (एमवीए) जीत दर्ज करता है तो सीएम कौन होगा। इसको लेकर अब अटकलों का दौर जारी है।
हालांकि तीनों चाहते एकजुट होकर चुनाव लड़े ताकि बीजेपी को सत्ता से दूर कर सके। इस वजह से किसी भी तरह का विवाद नहीं चाहते हैं और फिलहाल पूरा फोकस चुनाव पर है।