Tuesday - 29 October 2024 - 1:48 PM

अब लेजर डिवाइस करेगी कोरोना वायरस का खात्मा!

जुबिली न्यूज डेस्क

कोरोना का मुकाबला करने के लिए एक नया अस्त्र सामने आया है। एक वैज्ञानिक अनुसंधान केंद्र ने इटली की एक टेक कंपनी के साथ मिलकर एक ऐसी डिवाइस बनाई है जो कोरोना वायरस का खात्मा कर सकती है।

वैज्ञानिकों ने जो लेजर डिवाइस बनाई है वह चार दीवारी के भीतर मौजूद करोना वायरस के कणों को मार सकती है।

पिछले साल जब इटली कोविड-19 की कार झेल रहा था तब उत्तरी इटली के शहर ट्रिस्टे में स्थित इंटरनेशनल सेंटर फॉर जेनेटिक इंजीनियरिंग एंड बायोटेक्नोलजी (ICGEB) और लेजर उपकरण बनाने वाली स्थानीय कंपनी एल्टेक के-लेजर ने मिलकर ये प्रयास शुरु किया था।

ICGEB  में कार्डियोवस्कुलर बायोलॉजी ग्रुप की प्रमुख सेरेना जकिन्या ने कहा कि, “मेरा मानना था कि लेजर नीम हकीमों के लिए होती हैं, डॉक्टरों के लिए नहीं, लेकिन मुझे अपनी राय बदलनी पड़ी। इस डिवाइस ने 50 मिलीसेकंड में वायरस को खत्म कर दिया।”

वैज्ञानिकों ने जो डिवाइस बनाइ्र है उसमें से निकलने वाली हवा को लेजर बीम से होकर गुजारा जाता है और वह वायरस और बैक्टीरिया को खत्म कर देती है।

खतरनाक तो नहीं है ये?

कोरोना महामारी के दौरान चारदीवारी के भीतर की जगहों को कोरोना संक्रमण से मुक्त रखना एक बड़ी चुनौती साबित हुआ है। इस महामारी को फैलने से रोकने में अंदर वायरस-मुक्त माहौल एक जरूरत बन गया है।

जकिन्या ने इटली के इंजीनियर फ्रैंचेस्को जनाटा के साथ करार किया है, जो एल्टेक के-लेजर के संस्थापक हैं। उनकी कंपनी चिकित्सा में उपयोग होने वाले लेजर उत्पाद बनाती है।

यह भी पढ़ें : बिहार की राजनीति में काफी अहम है आज का दिन, जानिए क्यों 

यह भी पढ़ें :  भागवत के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी का पलटवार, कहा-ये नफरत हिंदुत्व…   

यह भी पढ़ें : बंगाल में फिर शुरु हुआ खूनी खेल !

हालांकि इस शोध को लेकर कई वैज्ञानिकों ने चेतावनी भी दी है। उनका कहना है कि कोरोनावायरस को मारने के लिए लाइट आधारित तकनीक सुरक्षित नहीं होगी।

दरअसल जर्नल ऑफ फोटोकेमिस्ट्री एंड फोटोबायोलॉजी में पिछले साल नवंबर में एक अध्ययन छपा था जिसमें लाइट आधारित डिवाइस से कैंसर का खतरा बताया गया था।

लेकिन जकिन्या और जानाटा ने ऐसे खतरों को खारिज करते हुए कहा है कि लेजर कभी इन्सान की त्वचा के संपर्क में नहीं आती।  जनाटा ने कहा, “हमारी डिवाइस कुदरत के खिलाफ कुदरत को इस्तेमाल करती है। यह सौ फीसदी सुरक्षित है और इसे पूरी तरह रीसाइकल किया जा सकता है।”

क्या है खामियां ?

इस डिवाइस में कुछ खामियां भी है। इस तकनीक की एक खामी यह है कि कोरोना वायरस और बैक्टीरिया हवा में ही खत्म किए जा सकते हैं। अगर वे हवा से फर्श या किसी सतह पर गिर जाएं तो लेजर काम नहीं करेगी। इसके अलावा यदि वायरस छींक से या किसी के ऊंचा बोलने से दूसरे व्यक्ति तक पहुंचा तो यह लेजर उसका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी।

यह भी पढ़ें :  यूपी : रिवर फ्रंट घोटाले में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, 13 जिलों में छापेमारी 

यह भी पढ़ें :  अब संसद के बाहर किसान खोलेंगे मोर्चा!

एल्टेक को इस डिवाइस के लिए पेटेंट मिल गया है और अब कंपनी इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने की कोशिश कर रही है।

यह डिवाइस एक से दूसरी जगह आसानी से ले जायी जा सकती है। इसकी ऊंचाई पांच फुट 9 इंच और वजन लगभग 25 किलोग्राम है।

कंपनी का कहना है कि इस से एयरकंडिशनिंग यूनिट में भी लगाया जा सकता है। कंपनी को ग्राहक भी मिलने लगे हैं। डिवाइस में दिलचस्पी दिखाने वालों में जर्मनी की ईकोकेयर कंपनी शामिल है, जो वैक्सीनेशन की टेस्टिंग के क्षेत्र में काम करती है।

ईकोकेयर के प्रवक्ता ने बताया, “हमारी कंपनी जर्मनी और यूएई के बाजार के लिए इस डिवाइस का लाइसेंस लेना चाहती है।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com