जुबिली न्यूज डेस्क
कानपुर के इत्र व्यवसायी पीयूष जैन पर कार्रवाई करने के बाद आयकर विभाग ने अब एमएलसी पुष्पराज जैन के यहां छापा मारा है।
पुष्पराज जैन समाजवादी पार्टी के एमएलसी हैं और इन्होंने समाजवादी इत्र बनाया था।
सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग की टीम सुबह 7 बजे पुष्पराज जैन के घर पहुंची। पीयूष जैन की तरह ही पुष्पराज जैन भी कन्नौज के इत्र व्यवसायी हैं।
यह भी पढ़ें : कोरोना संक्रमित महिला ने विमान के शौचालय में बिताए 5 घंटे
यह भी पढ़ें : कन्नौज में मंच पर बैठने को लेकर आपस में ही भिड़े बीजेपी नेता, देखें वीडियो
यह भी पढ़ें : WHO ने कहा-ओमिक्रॉन और डेल्टा मिलकर ला रहे हैं दुनिया में ‘कोरोना की सुनामी’
सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग की टीम पुष्पराज जैन के घर, ऑफिस समेत 50 ठीकानों पर तलाशी कर रही है। आयकर विभाग की टीमों ने यूपी ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों में भी छापा मारा है। शुरुआती जानकारी में टैक्स चोरी के आरोप में ये छापेमारी करने की बात कही जा रही है।
सपा एमएलसी के अलावा आयकर विभाग की टीम कन्नौज के एक और इत्र कारोबारी मोहम्मद याकूब के यहां भी छापा मारा है।
सपा बोली- बीजेपी का डर और बौखलाहट साफ है
सपा एमएलसी पुष्पराज जैन के यहां छापेमारी की खबरें आते ही इस पर सियासत भी शुरू हो गई है। सपा की ओर से इस पर
प्रतिक्रिया सामने आई है। सपा का कहना है कि अखिलेश यादव ने जैसे ही कन्नौज में प्रेस कॉन्फ्रेंस की घोषणा की, वैसी ही भाजपा सरकार ने सपा एमएलसी पम्पी जैन के यहां छापामार कार्रवाई शुरू कर दीञ सपा ने कहा कि बीजेपी का डर और बौखलाहट साफ है।
कारोबारी आगे बढ़ेंगे तो देश बढ़ेगा- पुष्पराज जैन
एक दिन पहले ही एक न्यूज चैनल के साथ साक्षात्कार में पुष्पराज जैन ने कहा था कि जब कारोबारी आगे बढ़ेगा तो देश बढ़ेगा। उन्होंने कहा था कि सरकार को कारोबारियों के लिए व्यापारिक माहौल बनाना चाहिए, ताकि देश को फायदा हो।
समाजवादी परफ्यूम दिखाते हुए उन्होंने कहा था कि हम ये परफ्यूम सपा के ऑफिस में फ्री में बांटते हैं, इससे दुश्मनी खत्म होती है।
यह भी पढ़ें :पीयूष जैन ने कोर्ट से लगाई गुहार, कहा-पैनल्टी के 52 करोड़ काटकर…
यह भी पढ़ें :Year Ender 2021 : आखिर क्यों रहा भारतीय क्रिकेट के लिए यह साल खास?
यह भी पढ़ें : इसलिए मुंबई में कल सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी हुई रद्द
पुष्पराज जैन ने कहा था कि ये कठिन समय है। ऐसे में सरकार को ऐसी नीतियां बनानी चाहिए जिससे लोगों को कारोबार करने में आनंद आए, क्योंकि व्यापार समृद्ध होगा तो देश बढ़ेगा। उन्होंने कहा था कि सरकार को इत्र उद्योग को टैक्स में छूट देने पर विचार करना चाहिए।