जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले इनकम टैक्स का छापा अभियान जारी है। कई सपा नेताओं के यहां आयकर विभाग के छापे के बाद अब आईटी की टीम बिल्डर अजय चौधरी के ठिकानों पर पहुंची है। इन्हें सपा प्रमुख अखिलेश यादव का करीबी माना जाता है।
आयकर विभाग के अधिकारी दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और आगरा में रियल एस्टेट कंपनी एसीई ग्रुप और उसके प्रमोटर अजय चौधरी की संपत्तियों की तलाशी ले रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक अजय चौधरी दिल्ली एनसीआर के बड़े बिल्डर्स में से एक हैं। नोएडा के एसीई ग्रुप के कॉरपोरेट ऑफिस से छापेमारी शुरू हुई और उनके पुश्तैनी घर आगरा तक इसका दायरा बढ़ते चला गया है।
बताया जा रहा है कि छापा 40 से अधिक जगहों पर मारा गया है। सूत्रों के मुताबिक अजय चौधरी, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के काफी करीबी दोस्त हैं। कई दिनों से ये अनुमान था कि यहां छापे मारे जाएंगे। इससे पहले भी कई सपा नेताओं के यहां इनकम टैक्स छापा मार चुकी है।
UP: Income Tax Department is conducting searches at Ace Studio in Noida’s Sector 126 pic.twitter.com/WlPPSEC722
— ANI (@ANI) January 4, 2022
मालूम हो कि आयकर विभाग के निशाने पर पहले सपा के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता राजीव राय समेत चार अन्य लोग आए थे। ये सभी अखिलेश यादव के करीबी हैं। कुछ दिनों पहले आईटी ने लखनऊ से लेकर मऊ तक छापेमारी की थी।
यह भी पढ़ें : कोरोना : बीते 24 घंटे में संक्रमण के मिले 37,379 नए मामले, 124 की मौत
यह भी पढ़ें : दिल्ली के सीएम केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव
यह भी पढ़ें : प्रियंका गांधी ने इसलिए किया खुद को आइसोलेट
इनकम टैक्स विभाग की टीम ने लखनऊ के जैनेंद्र यादव और मैनपुरी में मनोज यादव के घर पर भी छापेमारी की थी। हालांकि तब जानकारी सामने आई थी, कि इनके यहां से इनकम टैक्स विभाग को कुछ खास हाथ लग नहीं पाया था।
हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक यूपीए सरकार की तुलना में मोदी सरकार के समय में विपक्षी नेताओं पर काफी रेड पड़े हैं। यूपीए-2 सरकार से तुलना करने पर पता चलता है कि बीजेपी के राज में विरोधियों पर 340 प्रतिशत अधिक रेड मारी गई हैं।
आंकड़ों को देखा जाए तो ये भी पता चलता है कि चुनावों के दौरान या जब भी विपक्षी पार्टी में बगावत की स्थिति आई तो अचानक से रेड की संख्या भी बढ़ती चली गई है।
यह भी पढ़ें : लापरवाही : 2 किशोरों को कोवैक्सीन की जगह लगा दी गई कोविशील्ड
यह भी पढ़ें : Video : CM की मौजदगी में ही मंच पर भिड़ गए कांग्रेसी सांसद से BJP के मंत्री
यह भी पढ़ें : दिसंबर में बेरोजगारी दर ने तोड़ा चार महीने का रिकॉर्ड