जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। यूपी के विश्वविद्यालय और महाविद्यालय में स्नातक और स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के परीक्षार्थियों को प्रमोट किया जाएगा। इससे संबंधित गाइडलाइंस जारी कर दी गई हैं।
उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालय और महाविद्यालय में स्नातक और स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के परीक्षार्थियों को बिना परीक्षा के प्रमोट किया जाएगा। जबकि स्नातक और स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के परीक्षार्थियों की परीक्षा अगस्त के मध्य तक कराई जाएगी।
ये भी पढ़े: टाटा डिजिटल क्योरफिट में करेगी बड़ा निवेश
ये भी पढ़े: WORLD की कई न्यूज़, सोशल मीडिया और सरकारी वेबसाइट्स क्यों हुईं डाउन
वहीं जिन विश्वविद्यालयों में 2020 में स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा नहीं होने के कारण परीक्षार्थियों को बिना परीक्षा के द्वितीय वर्ष में प्रमोट किया गया था वहां अब स्नातक द्वितीय वर्ष के परीक्षार्थियों की परीक्षा कराई जाएगी। उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने घोषणा करते हुए गाइडलाइंस जारी की है।
मदरसा बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षा रद
सीबीएसई, सीआइसीएससी तथा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के बाद अब उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद यानी यूपी मदरसा शिक्षा बोर्ड ने भी कक्षा दस तथा 12 की अपनी परीक्षा को रद कर दिया है। प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने मंगलवार को इसका निर्देश दिया है।
ये भी पढ़े:आर्थिक संकट को लेकर 4 सदस्यों वाले परिवार ने की खुदकुशी
ये भी पढ़े: केरल भाजपा प्रमुख की बढ़ी मुश्किलें, पुलिस ने दर्ज किया केस
प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में अल्पसंखयक कल्याण मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड की कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण रद करने का निर्देश दिया है। मंत्री ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के कारण देश तथा प्रदेश में असाधारण परिस्थितियों को देखते हुए उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड ने छात्र हित में यह निर्णय लिया है।