जुबिली न्यूज डेस्क
मुंबई. बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर को बुधवार के दिन ईडी ने समन जारी किया है. रणबीर को 6 अक्टूबर को पूछताछ के लिए पेश होना होगा. मामला एक ऑनलाइन गेमिंग कंपनी से जुड़ा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रणबूर कपूर ने एक ऑनलाइन गेमिंग ऐप का प्रमोशन किया था. जिसके बदले में कैश मनी ली थी. इसी मामले को लेकर रणबीर कपूर की मुश्किलें अब बढ़ती नजर आ रही हैं. ईडी ने 6 अक्टूबर को उन्हें पेश होने का आदेश जारी किया है.
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब रणबीर कपूर को किसी मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इससे पहले भी कई बार रणबीर कपूर इस तरह के मामलों में सुर्खियां बटोर चुके हैं. रणबीर कपूर को साल 2012 में भी राजस्थान में कोर्ट में पेश होने का समन जारी किया गया था.
क्या है गेमिंग ऐप से जुड़ा पूरा मामला?
ईडी ने सौरभ चंद्राकर और रवि उत्पल नाम के शख्स पर 5 हजार रुपये मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर जांच शुरू की थी. दोनों लोगों पर दुबई से ऑनलाइन बेटिंग ऐप के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है. इस मामले में जब ईडी ने जांच करना शुरू की तो बॉलीवुड सितारों के नाम आना शुरू हो गए. सौरभ चंद्राकर ने इसी साल फरवरी महीने में दुबई में शादी की थी.
ये भी पढ़ें-अमिताभ बच्चन की बढ़ी मुश्किलें, जानें ऐसा क्या किया
17 बॉलीवुड सितारों के नाम शामिल
इस शादी में कथित तौर पर 200 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे. शादी में बॉलीवुड सितारों ने भी प्रदर्शन किया था. इन सितारों में टाइगर श्रॉफ, कृति खरबंदा, कृष्णा अभिषेक, सुखविंदर सिंह, भारती सिंह, भाग्यश्री, विशाल ददलानी, अली असगर, राहत फतेह अली खान, नेहा कक्कड़, नुसरत भरूच और सनी लियोन जैसे 17 बॉलीवुड सितारों के नाम शामिल थे. इसमें अब रणबीर कपूर का नाम भी जुड़ गया है. रणबीर कपूर को 6 अक्टूबर को ईडी के सवालों के जवाब देने होंगे.