जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। सरकारी व निजी बैंक अब सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ग्राहकों के लिए खुले रहेंगे। यह निर्णय शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति (डीएलआरसी) और जिला सलाहकार समिति (डीएलसीसी) की बैठक में किया गया। सभी बैंकों को ग्राहकों के लिए सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक संचालित किए जाने पर सहमति बनी।
ये भी पढ़े: होमगार्ड और PRD के जवान में जमकर हुई मारपीट
पारित प्रस्ताव रिजर्व बैंक स्तर पर गठित एसएलबीसी को भेजा जाएगा। इस पर अनुमोदन मिलने के बाद नयी व्यवस्था बैंकों के काम काज पर लागू होगी। बैठक में डीएम ने जून माह की समीक्षा के दौरान ऋण जमा अनुपात के निर्धारित 60 फीसदी के मानक के सापेक्ष बैंकों के स्तर पर 42.81 की उपलब्धि पर असंतोष जताया।
उन्होंने कहा कि सभी बैंकों के जिला समन्वयक सितंबर में खत्म हो रही तिमाही तक ऋण जमा अनुपात को न्यूनतम 50 फीसदी तक पहुंचाएं। समीक्षा के दौरान वार्षिक ऋण योजना में बैंकों की उपलब्धि 29.45 प्रतिशत रही।
ये भी पढ़े: धर्म परिवर्तन कर युवक ने हिंदू युवती से रचाई शादी
डीएम ने विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे स्पेशल कंपोनेंट प्लान, किसान क्रेडिट कार्ड, एनआरएलएम, एनयूएनएल, पीएमईजीपी, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना सहित अन्य योजनाओं के लंबित सभी प्रकरण 31 अगस्त तक निस्तारित कर इसकी क्रियान्वयन रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। डीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में प्रत्येक बैंक शाखा कम से कम पांच लाभार्थियों को लाभान्वित अवश्य करें।
बैठक में सीडीओ मनीष बंसल, भारतीय रिजर्व बैंक के अग्रणी जिला अधिकारी जय प्रकाश एवं गरिमा श्रीवास्तव, नाबार्ड की जिला विकास प्रबंधक शोभना सिंह, अग्रणी जिला प्रबंधक विनोद बिहारी मिश्र, वित्तीय सलाहकार पीके राठी, जनरल इंशारेंस कंपनी के जिला समन्वयक अविनाश शुक्ला सहित जिले में संचालित सभी सरकारी व निजी बैंकों के जिला प्रभारी मौजूद रहे।