जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत अक्सर अपने बयानों की वजह से मीडिया में सुर्खियों में रहते हैं। बीते कुछ महीनों सेमहाराष्ट्र की राजनीति में उठापटक देखने को मिल रही है। दरअसल शिवसेना के कुनबे के दरार पड़ गई और एकनाथ शिंदे ने बड़ी आसानी से उद्धव ठाकरे को सीएम पद से हटाकर खुद वहां के सीएम बन गए।
उन्होंने बगावती की ऐसी चाल चली कि उद्धव ठाकरे उसे समझ नहीं पाए और विधायकों को अपने पाले में करके बीजेपी से मिलकर खुद मुख्यमंत्री बनकर बैठ गए है। इतना ही नहीं उनकी पूरी नजर पूरी पार्टी यानी शिवसेना पर है।
लेकिन महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने भी हार नहीं मानी है और वो कोर्ट के सहारे शिंदे को सबक सीखाना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने अपनी मजबूत तैयारी भी की है।
अब संजय राउत ने अपनी पार्टी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ट्वीट कर एक बार फिर वहां की राजनीति में एक बार फिर हलचल पैदा कर दी है। मंगलवार को सुबह ही संजय राउत ने शायर जौन एलिया का एक शेर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अब नही कोई बात खतरे की, अब सभी को सभी से खतरा है।
अब नही कोई बात खतरे
की,
अब सभी को सभी से खतरा हैं..
जौन एलिया.@Dev_Fadnavis @CMOMaharashtra @mieknathshinde@OfficeofUT@priyankagandhi pic.twitter.com/MNVhwvL4Cj— Sanjay Raut (@rautsanjay61) July 12, 2022
इस ट्वीट में संजय राउत ने देवेंद्र फडणवीस, महाराष्ट्र सीएमओ, एकनाथ शिंदे, उद्धव ठाकरे और प्रियंका गांधी को टैग किया है। उनके इस ट्वीट के सही मायने क्या है इसको लेकर चर्चा चल रही है। कुछ लोगों का मानना है कि शिवसेना को फिर से मजबूत करने के लिए कोई बड़ा फैसला ले सकती पार्टी। वहीं महा विकास अघाड़ी के भविष्य को लेकर भी इस ट्वीट से कयास लगने लगे हैं।
इस बीच अहमदनगर जिले की नेवासा विधानसभा सीट से विधायक शंकर राव गडख ने उद्धव ठाकरे के समर्थन का ऐलान किया है। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में समर्थकों से बातचीत के बाद यह ऐलान किया है। उनका समर्थन करने का एलान बड़ा माना जा रहा है क्योंकि उद्धव ठाकरे शिवसेना के ही विधायक उनका साथ छोडक़र जा रहे हैं।