जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। दिल्ली में कथित शराब घोटाले को लेकर चल रही सीबीआई जांच के बीच अब ईडी ने कड़ा एक्शन लिया है। स्थानीय मीडिया की माने तो दिल्ली-एनसीआर के समेत देश के कई हिस्सों में 30 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी देखने को मिल रही है।
ये छापेमारी कोई और नहीं बल्कि इडी कर रही है। ईडी के निशाने पर कई शराब कारोबारी है। ईडी ने दिल्ली, गुरुग्राम, लखनऊ के अलावा मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद में तलाशी अभियान चलाया है।
अभी तक शराब घोटाले में सीबीआई एक्टिव थी लेकिन अब ईडी भी पूरे एक्शन में है। बता दें कि सीबीआई ने मनीष सिसोदिया समेत एक दर्जन से अधिक लोगों और कंपनियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
दिल्ली सरकार की मुश्किले खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। एक के बाद एक समस्याए देखने को मिल रही है। दिल्ली सरकार अभी जहां नई आबकारी नीति को लेकर घिरी हुई है।
ये भी पढ़ें-गुजरात में मोदी सरकार पर राहुल का जोरदार प्रहार
ये भी पढ़ें-65 का प्रेमी और 21 की प्रेमिका, पार्क में कर रहे थे ऐसी हरकत, Video वायरल
बता दे कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें तब और बढ़ गई जब सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में उनके आवास पर छापा मारा।
इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया जबकि कांग्रेस सीधे तौर पर भले ही कुछ नहीं बोल रही हो लेकिन पर्दे के पीछे वो भी आम आदमी पार्टी को घेरेने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
हालांकि इस पूरे मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच ज़ुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। अब अब आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को घेरते हुए दावा किया है कि बीजेपी ने उनके विधायकों को खरीदने और डराकर तोडऩे की कोशिश की है।