जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। अन्य राज्यों की तरह देश की राजधानी दिल्ली का भी अपना शिक्षा बोर्ड होगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसका ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि आज हमने दिल्ली की कैबिनेट में दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के गठन को मंजूरी दे दी है। ये बोर्ड 3 लक्ष्य पूरे करेगा। अभी तक दिल्ली का अपना शिक्षा बोर्ड नहीं था।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमें ऐसे बच्चे तैयार करने हैं जो कट्टर देशभक्त हों, जो आने वाले समय में हर क्षेत्र में देश की ज़िम्मेदारी अपने कंधों पर उठाने के लिए तैयार हों। हमारे बच्चे अच्छे इंसान बनें और ये बोर्ड बच्चों को अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए तैयार करे।
ये भी पढ़े:इंग्लैंड पर बड़ी जीत से भारत पहुंचा ICC TEST चैम्पियनशिप के फाइनल में
ये भी पढ़े: पश्चिम बंगाल चुनाव : बीजेपी ने जारी किया चुनाव प्रचार गीत
'दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन' की स्थापना दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था में हो रहे क्रांतिकारी परिवर्तन को नई ऊंचाइयों की तरफ़ लेकर जाएगा | LIVE https://t.co/sTjII0xNdP
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 6, 2021
केजरीवाल ने कहा कि हमने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए हैं। शिक्षा पर कुल बजट का 25% शिक्षा के लिए रखा है। ये अंतरराष्ट्रीय स्तर का बोर्ड बनाया जा रहा है। इंटरनेशनल प्रैक्टिस को हम स्कूलों और बोर्ड में लेकर आएंगे।
इस साल 20-25 सरकारी स्कूलों को इस बोर्ड में शामिल किया जाएगा। हमें उम्मीद है कि 4-5 साल में स्वेच्छा से सारे सरकारी- निजी स्कूल बोर्ड में शामिल हो जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूलाें में शिक्षा में सुधार किया गया है। आज हमारे स्कूलों के बच्चों का परीक्षा परिणाम 98% तक आ रहा है। हमारा शिक्षा बाेर्ड ऐसी शिक्षा प्रणाली तैयार करेगा कि बच्चा जब स्कूल से निकले तो उसे रोजगार के लिए दर दर ने भटकना पड़े।
ये भी पढ़े:किसान आंदोलन के 100 दिन : सड़क पर उतरे किसान
ये भी पढ़े: प्रयागराज में मानवता हुई शर्मसार, वजह से 3 साल की मासूम बच्ची की मौत