जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. राष्ट्रपति भवन और मध्य प्रदेश के राजभवन के बाद कोरोना वायरस ने बिहार राजभवन का दरवाज़ा भी खटखटा दिया है. बिहार के राजभवन में एक साथ 20 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मध्य प्रदेश और बिहार के राजभवन में कोरोना मामले में एक समानता यह है कि दोनों ही राजभवनों में सुरक्षा से जुड़े लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
बिहार राजभवन में सुरक्षा से जुड़े कर्मचारियों के अलावा अन्य विभागों में काम करने वाले लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. एक साथ 20 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बिहार के राजभवन में हड़कम्प मच गया है.
बिहार में कोरोना मामले इधर तेज़ी से बढ़े हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, उनकी पत्नी और माँ के अलावा बीजेपी मुख्यालय में 75 पार्टी पदाधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
यह भी पढ़ें : कोरोना ने विश्व- संस्कृति के साथ ही काम की प्रकृति को भी बदल दिया: PM मोदी
यह भी पढ़ें : कोरोना महामारी के दौर में घर बैठे पाएं पवित्र गंगाजल, डाकघर ने शुरू की अनूठी पहल
यह भी पढ़ें : गहलोत से नहीं तो फिर किससे नाराज हैं सचिन ?
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : मैं विकास दुबे हूँ कानपुर वाला
बिहार में मंत्री, विधायक, सांसद, आईएएस और आईपीएस अधिकारी कोरोना वायरस की गिरफ्त में मिले हैं. एक अंडर सेक्रेटरी की इस बीमारी से मौत भी हो चुकी है.
इससे पहले ही कोरोना वायरस ने राष्ट्रपति भवन में दस्तक दे दी थी. राष्ट्रपति भवन में तैनात एसीपी कोरोना पॉजिटिव मिले थे. एसीपी को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराने के बाद कई पुलिस अधिकारियों और स्टाफ को कोरान्टाइन किया गया था.