Monday - 28 October 2024 - 5:43 AM

अब कंपनियों को गलत विज्ञापन देना पड़ेगा महंगा, सेलिब्रिटी पर भी लगेगा जुर्माना

न्यूज डेस्क

उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। यदि कोई कंपनी अपने प्रोडक्ट के बहाने उपभोक्ताओं के साथ ठगी करता है तो उसकी खैर नहीं। संसद में उपभोक्ताओं के अधिकारों के संरक्षण से संबंधित ‘उपभोक्ता संरक्षण विधेयक’ पास हो चुका है। इस बिल के मुताबिक अब अगर ग्राहक को अच्छी सेवाएं और सामान नहीं मिला तो कंपनी या फिर किसी बड़े ब्रांड पर भारी जुर्माना लग सकता है।

गौरतलब है कि छह अगस्त को ‘उपभोक्ता संरक्षण विधेयक’ लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी पास हो गया। इस बिल से उपभोक्ताओं को कई तरह की राहत मिल सकती हैं। वहीं इस बिल से ऐसी कंपनियों पर नकेल कसी जा सकेगी जो ग्राहकों को भ्रम में डालकर अपना प्रोडक्ट बेचते हैं।

लगेगा 10 लाख तक जुर्माना

अगर कोई कंपनी उपभोक्ता को गलत जानकारी देती है और झूठ बोलकर अपना प्रोडक्ट बेचने की कोशिश करती है तो उस पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लग सकता है। इसके अलावा उस कंपनी का प्रचार करने वाले किसी भी एक्टर या एक्ट्रेस पर भी इतना ही जुर्माना लगाया जा सकता है।

उदाहरण के लिए अगर कोई बिना किसी प्रूव के पतला या फिर मोटा होने का कोई प्रोडक्ट बेच रहा है और उसमें कोई एक्टर लोगों से इसे लेने की अपील कर रहा है, तो ऐसे में उस सेलिब्रिटी पर जुर्माना लगाया जाएगा। इसका मतलब यह है कि अब किसी भी प्रोडक्ट की सही जानकारी होने के बाद ही कोई सेलिब्रिटी उसके लिए विज्ञापन कर सकता है।

इसके अलावा अगर सेलिब्रिटी और कंपनी दोबारा ऐसी गलती करते हैं तो 5 साल तक की जेल और 50 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।

अब नहीं पड़ेगी वकील की जरूरत

उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने इस बिल पर कहा कि, ये बिल 1986 का है। इसके लिए बहुत बार प्रयास किए गए, लेकिन किसी कारणवश ये पास नहीं हो पाया। कंज्यूमर कोर्ट में लाखों केस अभी भी पेंडिंग हैं। अब ग्राहक अपने मोबाइल से भी शिकायत कर सकता है। इसमें वकील की कोई जरूरत नहीं है। खुद ग्राहक अपने केस को डील कर सकता है।

रामविलास पासवान ने बिल के बारे में आगे बताया-मिस लीडिंग एजवर्टिजमेंट को तीन कैटेगरी में डिवाइड किया गया है। पहला मैन्युफेक्चरर, दूसरा पब्लिशर और तीसरा सेलिब्रिटी है। पब्लिशर को राहत दी गई है, लेकिन बनाने वाले को निर्देश हैं कि जो सही है वही लिखें। वहीं अगर सेलिब्रिटी भी किसी प्रोडक्ट की गलत जानकारी देता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

नया नियम और जुर्माना

  • किसी भी तरह का भ्रामक विज्ञापन देने पर आरोपी कंपनी के मालिक को दो साल की जेल और 10 लाख रुपये तक का जुर्माना।
  • अगर कोई भी प्रोडक्ट खराब निकलता है तो उसे बेचने वाला और बनाने वाला दोनों पर कार्रवाई होगी।
  • किसी कार का इंजन खराब निकलता है तो उस लॉट में बनी सभी कारों की जांच की जाएगी और कंपनी पर जुर्माना लगेगा।
  • 21 दिन के भीतर दर्ज होगी ग्राहकों की शिकायतें, 21 दिन बाद खुद ही दर्ज हो जाएगी शिकायत।
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com