Tuesday - 29 October 2024 - 2:43 PM

अब जम्मू और श्रीनगर एरयरपोर्ट की सुरक्षा करेगी सीआईएसएफ

न्यूज डेस्क

पिछले दिनों आतंकियों के साथ पकड़े गए डीएसपी देवेंद्र सिंह (निलंबित) से पूछताछ में कई खुलासों के बाद जम्मू-कश्मीर सरकार ने सुरक्षा -व्यवस्था में फेरबदल करने का फैसला लिया है। सरकार ने श्रीनगर और जम्मू एयरपोर्ट को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को सौंपने का आदेश दिया है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के आदेश के मुताबिक, 31 जनवरी से इन दोनों संवेदनशील हवाई अड्डों  की सुरक्षा औद्योगिक सुरक्षा बल करेगी।

गिरफ्तार डीएसपी से  राष्ट्रीय  जांच एंजेसी एनआईए पूछताछ कर रही है। इस पूछताछ में देविंदर ने कई खुलासे किए हैं। इसी के आधार पर यह फैसला लिया गया है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि , ‘आतंकवादियों के साथ गिरफ्तार किए गए डीएसपी देवेंद्र सिंह ने कई खुलासे किए गए है। चूंकि वह देश के अलग-अलग हिस्सों में आतंकियों को पहुंचाने में वह मदद करता था। इस खुलासे के बाद श्रीनगर और जम्मू एयरपोर्ट की सुरक्षा का जिम्मा सीआईएसएफ को देने का फैसला किया गया है। इसकी सुरक्षा अभी तक राज्य पुलिस के साथ सीआरपीएफ करती थी।’

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले के मीर बाजार में पुलिस ने 11 जनवरी को हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी नवीद बाबा और अल्ताफ के साथ डीएसपी देवेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया था। इसके अलावा एक वकील को भी गिरफ्तार किया गया था, जो आतंकी संगठनों के लिए ओवरग्राउंड वर्कर के रूप में काम कर रहा था।

यह भी पढ़ें :  संजय राउत ने पीएम मोदी, शाह और राहुल को क्या सलाह दी

यह भी पढ़ें : कौन है करीम लाला, इंदिरा गांधी से क्या है कनेक्शन?

तीनों एयरपोर्ट की सुरक्षा में लगेंगे 800CISF  सुरक्षाकर्मी

हालांकि केंद्र सरकार ने पिछले साल फैसला किया था कि लेह के साथ-साथ श्रीनगर और जम्मू हवाईअड्डों की सुरक्षा का जिम्मा सीआईएसफ को उनकी संवेदनशीलता के मद्देनजर दी जाएगी। बीते दिनों ही केंद्र सरकार ने इन तीनों हवाई अड्डों पर सुरक्षा का जिम्मा संभालने के लिए 800 सीआईएसएफ कर्मियों की नियुक्ति को मंजूरी दी थी। सीआईएसएफ राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन सुरक्षा बल है और मौजूदा समय में इसके जिम्मे दिल्ली और मुंबई समेत देश के 61 हवाई अड्डों की सुरक्षा है।

अगले महीने सीआईएसएफ तक जम्मू एयरपोर्ट की सुरक्षा का जिम्मा संभाल लेगी। वहीं, श्रीनगर और लेह एयरपोर्ट की सुरक्षा का जिम्मा वहां के मौसम के साफ होने के बाद संभाली जाएगी। इस बीच डीएसपी और आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद सीआईसीएफ की तैनाती में तेजी लाई गई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस से सीआईएसएफ जवानों के लिए आवास, परिवहन और अन्य रसद आवश्यकताओं की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है।

यह भी पढ़ें : यूएन में कश्मीर मसले पर अलग-थलग पड़ा पाक 

यह भी पढ़ें : केजरीवाल को घेरने के लिए बीजेपी-कांग्रेस ने बनाई खास रणनीति

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com