जुबिली स्पेशल डेस्क
यूपी के कानपुर जिले के राजकीय बाल संरक्षण गृह (बालिका) में रह रही लड़कियों की कोरोना जांच के दौरान बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है. दो नाबालिग लड़कियां गर्भवती मिलीं और उनमें से भी एक एचआइवी पॉजिटिव पाई गई। संरक्षण गृह में रहने वाली नाबालिग लड़कियों के गर्भवती होने और एचआइवी जैसे वायरस से संक्रमित हो जाने के मामले ने संरक्षण गृह के प्रबंधन पर सवाल उठा दिए हैं।
इस पूरे मामले पर यूपी की राजनीति में घमासान देखने को मिल रहा है। इस मामले पर योगी सरकार के खिलाफ विपक्ष ने मोर्चा खोल दिया है। प्रियंका गांधी ने इसपर योगी सरकार पर निशाना साधा है। अब इस पूरे मामले पर शिवपाल और अखिलेश ने योगी सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा है।
अखिलेश और शिवपाल अब सरकार को एक साथ घेर रहे हैं। अखिलेश ने ट्वीट कर कानपुर के सरकारी बाल संरक्षण गृह से आई ख़बर से उप्र में आक्रोश फैल गया है। कुछ नाबालिग लड़कियों के गर्भवती होने का गंभीर खुलासा हुआ है। इनमें 57 कोरोना से व एक एड्स से भी ग्रसित पाई गयी है, इनका तत्काल इलाज हो। सरकार शारीरिक शोषण करनेवालों के ख़िलाफ़ तुरंत जांच बैठाए।
ये भी पढ़े : चीन को मुंहतोड़ जवाब देने की सेना को मिली पूरी आजादी
ये भी पढ़े : शेल्टर होम में रह रही दो किशोरियां गर्भवती, एक में एड्स के भी लक्षण
ये भी पढ़े : Yogi सरकार को घेरने के लिए खास अभियान की तैयारी में जुटी है कांग्रेस
कानपुर के सरकारी बाल संरक्षण गृह से आई ख़बर से उप्र में आक्रोश फैल गया है. कुछ नाबालिग लड़कियों के गर्भवती होने का गंभीर खुलासा हुआ है. इनमें 57 कोरोना से व एक एड्स से भी ग्रसित पाई गयी है, इनका तत्काल इलाज हो.
सरकार शारीरिक शोषण करनेवालों के ख़िलाफ़ तुरंत जाँच बैठाए.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 22, 2020
दूसरी ओर शिवपाल यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है और कहा है कि यह शर्मनाक है कि कानपुर के सरकारी बाल संरक्षण गृह में कोरोना जांच के दौरान 7 बालिकाएं गर्भवती पाई गईं हैं,जबकि एक बालिका में #HIV संक्रमण व 57 बालिकाओं में #COVID19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। मानवीय स्वास्थ्य व जीवन के साथ खिलवाड़ करने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे सरकार।
यह शर्मनाक है कि कानपुर के सरकारी बाल संरक्षण गृह में कोरोना जांच के दौरान 7 बालिकाएं गर्भवती पाई गईं हैं,जबकि एक बालिका में #HIV संक्रमण व 57 बालिकाओं में #COVID19 संक्रमण की पुष्टि हुई है।मानवीय स्वास्थ्य व जीवन के साथ खिलवाड़ करने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे सरकार।
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) June 22, 2020
कुल मिलाकर देखा जाये तो काफी समय बाद अखिलेश और शिवपाल दोनों एक साथ सरकार के खिलाफ हमलावर हो गए है। ऐसे में आने वाले समय में अखिलेश-शिवपाल यादव एक साथ नजर आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें : रिकॉर्ड पुरुष सचिन को किसने बताया स्वार्थी क्रिकेटर
यह भी पढ़ें : दुनिया के 9वें सबसे अमीर शख्स बने मुकेश अंबानी
यह भी पढ़ें : नेपाल ने अब बिहार में किया पांच सौ मीटर भूमि पर दावा