जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ: लखनऊ के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी अब गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कालेज, लखनऊ के प्रधानाचार्य का अतिरिक्त प्रभार देखेंगे.
इससे पहले कानपुर की उपनिदेशक- खेल (क्षेत्रीय खेल कार्यालय, कानपुर) क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी मुद्रिका पाठक के पास प्रधानाचार्य का अतिरिक्त प्रभार था लेकिन अब उनसे ये जिम्मेदारी वापस ले ली गयी है.
इस बारे में बुधवार को अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल द्वारा जारी किये गये आदेश के अनुसार 19 मई 2022 के पत्र के माध्यम से मुद्रिका पाठक को गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कालेज के प्रधानाचार्य का प्रभार दिया गया था, जिसे हटाते हुए ये दायित्व अब लखनऊ के क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अजय कुमार सेठी को दे दिया गया है.
दूसरी ओर वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर के प्रधानाचार्य का अतिरिक्त प्रभार अब गोरखपुर के क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आले हैदर को दे दिया गया है. इससे पहले स्पोर्ट्स कालेज के प्रभारी प्रधानाचार्य का दायित्व वाराणसी मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी राज प्रकाश सिंह के पास था.
बताते चले कि दोनों ही कालेजों में प्रधानाचार्य का पद रिक्त चल रहा है और है और क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया जा रहा था. हालांकि अब दूसरे मंडल में कार्यरत क्रीड़ा अधिकारियों की जगह उसी उसी मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अब ये जिम्मेदारी संभालेंगे.