जुबिली स्पेशल डेस्क
महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में उस समय बड़ा हादसा देखने को मिला जब रेलवे स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज का बड़ा हिस्सा नीचे गिर गया। हादसे की वजह से फुटओवर ब्रिज पर मौजूद लोग 60 फीट की ऊंचाई से पटरी पर जा गिरे।
अभी तक 20 लोगों के घायल की खबर है जबकि 8 की हालत काफी सीरियस बताई जा रही है।इस हादसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
आनन-फानन में हादसे में घायल यात्रियों को फ़ौरन नजदीक के अस्पताल भर्ती कराया गया है। इस हादसे के बाद पुलिस और फायरब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंची है।उधर इस हादसे के बाद भगदड़ को रोकने के लिए एक टीम को तैनात किया गया है।
#WATCH | Slabs fall off of a foot over bridge at Balharshah railway junction in Maharashtra's Chandrapur; people feared injured pic.twitter.com/5VT8ry3ybe
— ANI (@ANI) November 27, 2022
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक चंद्रपुर के बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर रेलवे फुट ओवर ब्रिज का स्लैब ढह गया। इसके बाद 20 से ज्यादा लोग इस हादसे की जद में आ गए।
गिरने से दस यात्री घायल हो गए, जिसमें से कुछ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हालांकि, बल्लारशाहरेलवे स्टेशन के अधिकारी और कर्मचारी इन सभी घायल यात्रियों की मदद कर रहे हैं. इस समय बल्लारशाह रेलवे स्टेशन और ग्रामीण अस्पताल क्षेत्र में भीड़ है. वहीं, इस हादसे के बाद भगदड़ को रोकने के लिए एक टीम को तैनात किया गया है।