जुबिली स्पेशल डेस्क
बीते 17 दिनों से गाजा पट्टी पर इजरायल की बमबारी और तेज हो गई है। इजरायल लगातार गाजा को टारगेट कर रहा है। ऐसे में ये जंग अब महायुद्ध में भी बदल सकती है।
इसके पीछे मिडिल ईस्ट का एक अपना अलग रूख है। दरअसल ईरान से लेकर मिडिल ईस्ट के 57 मुल्क एक होते हुए नजर आ रहे हैं और इजरायल को चेतावनी दे रहे हैं कि इजरायल की सेना गाजा पट्टी में घुसती है तो युद्ध के नए मोर्चे खुल जाएंगे जबकि इजरायल की सेना गाजा की सीमा में दाखिल हो चुकी है और वो जमीनी स्तर पर अपना ऑपरेशन चला रही है।
इजरायल की सेना की पहला बार हमास के आतंकियों से जमीनी भिड़ंत हुई है। इजरायल के अंदर घुसने से महायुद्ध का खतरा और बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। ऐसे में ईरान सहित मिडिल ईस्ट इजरायल को लेकर कोई कदम उठा सकते हैं।
ईरान सिर्फ इजराइल ही नहीं, बल्कि महाशक्ति अमेरिका को लेकर उसका सख्त रवैया रहा है और इसके पीछे बताया जा रहा है कि अमेरिका के समर्थन पर इजराइली सेना ईरान में मौजूद उसके एटमी सेंटरों को निशाना बनाने के लिए आगे रहती है। इतना ही नहीं ईरान के न्यूक्लियर प्रोगाम को रोकने के लिए तमाम तरह के हथकंडे अपनाती है।
दूसरी तरफ इजरायल की आर्मी ने अब ग्राउंड ऑपरेशन पर भी पूरा फोकस लगा दिया है। ऐसे में इजरायल और हमास अब एक दूसरे के सामने आ गए है और जमकर लड़ाई देखने को मिल रही है।
दोनों तरफ से बमबारी की गई है। पूरा इलाकाबमों से पाट हुआ देखा जा सकता है। हमास के लड़ाकों ने इजरायली सैन्य वाहनों को खत्म करने की बात कही है।मीडिया रिपोट्र्स की माने तो हमास के लड़ाकों ने दावा किया है कि उसने दो इजरायली सैन्य बुलडोजर और एक टैंक को नष्ट कर दिया है।