जुबिली स्पेशल डेस्क
साल 2026 से CBSE बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा को लेकर बड़ा बदलाव होने जा रहा है। क्या है नया बदलाव?
CBSE ने 2026 से कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा साल में दो बार आयोजित करने का फैसला किया है। इस फैसले का उद्देश्य छात्रों को बेहतर तैयारी करने और परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने का एक और मौका देना है।
पहले कैसे होती थी परीक्षा?
अभी तक 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं हर साल फरवरी-मार्च में कराई जाती हैं। कोरोना काल में एक विशेष उपाय के रूप में परीक्षाओं को दो सत्रों में बांटा गया था। हालांकि, जब हालात सामान्य हुए तो बोर्ड ने पारंपरिक वार्षिक परीक्षा प्रणाली पर लौटने का फैसला किया।
अब दो चरणों में होगी परीक्षा
- पहला चरण: फरवरी-मार्च 2026
- दूसरा चरण: मई 2026
- छात्रों को मिलेगा सुधार का मौका
- छात्र दोनों परीक्षाओं में बैठने का विकल्प चुन सकते हैं।
अगर कोई छात्र पहली परीक्षा से संतुष्ट नहीं होता, तो वह दूसरी परीक्षा में शामिल होकर अपने अंकों में सुधार कर सकता है।
10वीं बोर्ड परीक्षा 2026 की संभावित तारीखें
पहला चरण: 17 फरवरी से 6 मार्च 2026
दूसरा चरण: 5 मई से 20 मई 2026
इस बदलाव से छात्रों को अपनी तैयारी को और मजबूत करने का अवसर मिलेगा और अच्छे प्रदर्शन का एक और मौका मिलेगा।